नीमच।महेंद्र उपाध्याय।महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर 10 दिवसीय कार्यक्रमों के तहत आज शनिवार को
महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शिनी संस्था द्वारा जिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो अभियान को लेकर शासकीय कन्या विद्यालय में 100 से अधिक बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन का निःशुल्क वितरण किया गया,साथ ही स्कुल परिसर में महावीर इंटरनेशनल द्वारा पौधारोपण भी किया गया। महावीर इंटरनेशनल की जॉन कोर्डिनेटर आशा सांभर ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर इंटरनेशनल संस्था का स्थापना दिवस चल रहा है जिसके तहत 10 दिवसीय सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत किलकारी के निराश्रित बच्चों के बीच केक काटकर फल वितरण किए गए इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को बेबी किट का वितरण भी किया गया,वही संस्था के जिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो अभियान के तहत आज शनिवार को शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 100 से अधिक सेनेटरी पैड का वितरण बालिकाओं को किया गया है और विद्यालय परिसर में पौधों का रोपण कर बगीचे को डेवलप संस्था के माध्यम से किया जा रहा है।