logo

चित्रकार लोहार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा हुवे सम्मानित

नीमच। जिले के युवा चित्रकार राहुल कुमार लोहार का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा सम्मान किया गया है। यह सम्मान कार्यक्रम इंदौर की होटल मैरियट में आयोजित हुआ जिसमें राहुल लोहार को वर्ल्ड रिकॉर्ड स्टार- 2020 के प्रमाण पत्र, शाल व श्रीफल से नवाजा गया। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के अध्यक्ष एडवोकेट संतोष शुक्ला ने बताया कि नीमच जिले के ग्राम कुचड़ोद निवासी चित्रकार लोहार ने कोरोना काल व लॉकडाउन के समय अपनी कला के जरिये एक 5'8 इंच का मिनी फेस मास्क बनाया था। इस मास्क पर लोहार ने 44 कोरोना योद्धा डॉक्टरों के हुबहू चित्र उकेरे थे। इसी कलात्मक अनोखे मास्क का चयन वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ बुक में किया गया। इसी तरह अन्य प्रतिभाओं का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।समारोह में अतिथियों के रूप में यूडेक्स इंटरनेशनल स्वीटजरलैंड के चेयरमैन विली जेजलर, लद्दाख़ के भिक्खू संघसेना, पूर्व सीएम श्यामाचरण शुक्ल की पुत्री व सामजसेवी उमा तिवारी, बांग्लादेश की रोमन स्मिता, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विधायक व पूर्व मंत्री संजय शुक्ला, वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर राजीव शर्मा, प्रिंसेस रानी पिपलोदा, लंदन के राज त्रिपाठी व बॉलीवुड संगीतकार उस्मान खान सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।

Top