logo

सिंगोली निवासी भीलवाड़ा सीए शाखा अध्यक्ष निर्भीक गाँधी अबूधाबी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हुए सम्मानित 


सिंगोली(निखिल रजनाती)।आईसीएआई अबुधाबी चैप्टर का 34 वां इंटरनेशनल कॉन्फ्रेस का आगाज निजी होटल में हुआ।अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात,भारत और आईसीएआई के राष्ट्रगान के बाद दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।मुख्य अतिथि आईसीएआई प्रेसिडेंट देबासिश मित्रा,उपाध्यक्ष अनिकेत तलाटी,भारतीय राजदूत संजय सुधीर,आबूधाबी मिनिस्ट्री से शेख नहायन बिन मुबारक अल नहायन,अब्दुलजीज अलनुआमी,लुलु ग्रुप के एमडी यूसुफ अली,डा. आजाद वुपन,स्वामीनारायण मंदिर से स्वामीजी,ए अमरनाथ आदि उपस्थित थे।वक्ताओं में प्रसिद्ध शार्क अमन गुप्ता और अशनीर ग्रोवर,मशहूर लेखक चेतन भगत, कैपिटल मार्केट विशेषज्ञ संजीव भसीन ने अपनी यात्रा के बारे में बताया और अपने जीवन के अनुभव पर चर्चा की तथा सफलता का मंत्र बताया।पैनल चर्चा में सयुक्त अरब अमीरात टीम के कोच भारतीय क्रिकेटर रॉबिनसिंह और न्यूजीलैंड क्रिकेटर जेम्स फ्रैंकलिन ने अपने अनुभव व सफलता की कहानी साझा की।कार्यक्रम के दौरान सिंगोली निवासी भीलवाड़ा सीए शाखा चेयरमैन निर्भीक गांधी को भीलवाड़ा शाखा द्वारा की जा रही प्रोफेशनल और अन्य गतिविधियों के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।इसके साथ ही ब्रांच चेयरमैन गाँधी द्वारा सीए सदस्यों के बीच यूएईऔर भारतीय सीए सदस्यों के बीच नेटवर्किंग और नए पासआउट सीए के लिए संयुक्त अरब अमीरात में जॉब के अवसरों के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ चर्चा की गई।कार्यक्रम में 10 देशों के सीए सदस्य उपस्थित थे।

Top