logo

 एनसीसी के 10 दिवसीय शिविर का हुआ समापन,कैडेट्स ने दी C D S बिपिन रावत को भावभीनी श्रंद्धाजलि

नीमच।एनसीसी का 10 दिवसीय शिविर पांच मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के नेतृत्व में पीजी कॉलेज नीमच में आयोजित किया जा रहा था।जिसमें 200 छात्र सैनिको ने भाग लिया। एनसीसी के 10 दिवसीय बी प्रमाण पत्र सी प्रमाण पत्र शिविर के दौरान छात्र सेनिको को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए। गुरुवार को एनसीसी के 10 दिवसीय शिविर का समापन भी किया गया इस दौरान तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में बुधवार को भारत के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सहित सेना के 13 अन्य अधिकारीयो का निधन हो गया था जिनके लिए 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल एस एम सिंह एवं पी आई स्टाफ,विद्यालय महाविद्यालय के एन सी सी अधिकारी व एन सी सी कैडेट्स  द्वारा 2 मिनिट का मौन रख हादसे में जान गवाने वालो अदिकरियो को भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। तथा 10 दिवसीय शिविर के समाप्ति में होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी CDS के आस्मिक निधन के वजह से निरस्त किया गया। कर्नल शरद मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी कैडेट्स के लिए वार्षिक 10 दिवसीय शिविर का आयोजन पीजी कॉलेज में रखा गया था यह शिविर 1 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था जिस का समापन आज 9 दिसंबर को किया गया है यह शिविर बी सर्टिफिकेट और सी सर्टिफिकेट वाले एनसीसी कैडेट्स के लिए था शिविर में बच्चों को युद्ध और सामयिक स्थितियां हथियारों की जानकारी युद्ध की जानकारी एवं अभ्यास कराया गया।वही तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में बुधवार को भारत के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सहित सेना के 13 अन्य अधिकारीयो का निधन हो गया था जिन्हें 5 मध्यप्रदेश एनसीसी के द्वारा श्रद्धांजलि भी दी गई। उक्त घटना को देखते हुए समापन अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है और सामान्य गतिविधियों के साथ शिविर का समापन किया गया।

 

Top