logo

 रोटरी डायमंड क्लब द्वारा निशुल्क कृत्रिम हस्त परीक्षण एव वितरण शिविर का किया गया आयोजन,45 से अधिक शिविरार्थी हुए लाभान्वित

नीमच। एलएन मीडोज प्रोस्थेटिक हैंड फाउंडेशन यूएसए एवं रोटरी क्लब खंडवा के विशेष सहयोग से रोटरी डायमंड नीमच क्लब द्वारा कृत्रिम हस्त परीक्षण एवं वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 45 से अधिक शिविरार्थी लाभान्वित हुए, रोटरी डायमंड क्लब द्वारा शनिवार को निशुल्क कृत्रिम हाथ परीक्षण एवं वितरण शिविर का आयोजन स्थानीय रोटरी क्लब सामुदायिक भवन मैं आयोजित किया गया था जिसमें नीमच जिले सहित मंदसौर जावरा रतलाम उज्जैन चित्तौड़गढ़ झालावाड़ अजमेर बाड़मेर के लोग शिविर में पहुचे थे, रोटरी डायमंड के अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क कृत्रिम हाथ परीक्षण एवं वितरण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में लगभग 45 से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया शिविर के माध्यम से जिन लोगों के हाथ कोहनी से नीचे चार से 5 इंच छोड़कर बाकी हिस्सा भंग है उन लोगों को परीक्षण के बाद एलएन प्रोस्थेटिक एंड फाउंडेशन अमेरिका द्वारा निर्मित हाथ लगाए गए है। हाथ के माध्यम से वे लोग दैनिक जीवन की गतिविधियां जैसे पानी का गिलास उठाना चाय का कप एवं खाना खाने के साथ-साथ लिखने व पांच से 7 किलो का वजन उठाने का कार्य भी कर सकेंगे।शिविर प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम 5:00 बजे तक चला उपरोक्त शिविर के लिए अलग-अलग विभाग बनाए गए थे जिसमें स्वागत रजिस्ट्रेशन परीक्षण फोटो ट्रेनिंग काउंसलिंग किट वितरण और भोजन विभाग के दायित्व रोटेरियन सदस्यों को सौंपा गए।

 

Top