logo

सिंगोली में आयोजित हुआ तुलसी विवाह 

सिंगोली।14 नवम्बर रविवार को देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर सिंगोली कस्बे में भाजपा नगर अध्यक्ष निशान्त-कैलाश जोशी परिवार द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया जिसमें परिजनों के साथ ही रिश्तेदारों,समाजजनों और महिलाओं सहित श्री ठाकुर जी के भक्तों ने भी उत्साह के साथ सम्मिलित होकर यह धार्मिक उत्सव मनाया।उल्लेखनीय है कि घरों में आयोजित होने वाले विवाहोत्सव की तर्ज पर ही 13 नवम्बर शनिवार को बासण(कलश)यात्रा भी सम्पन्न की गई वहीं रविवार को सुबह से ही श्री चारभुजानाथजी के मन्दिर में यज्ञ-हवन सहित विवाह सम्बन्धी अन्य सभी रीति रिवाजों को पूर्ण करने के बाद लगभग 10.30 बजे से भगवान की बारात ढोल-ढमाकों और बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा के रूप में निकाली गई जो नगर का भ्रमण करते हुए ब्रह्मपुरी स्थित जोशी निवास पर पहुँची जहाँ अनेक भक्तों की मौजूदगी में तोरण मारने की रस्म अदायगी की गई।

Top