नीमच। कृषि उपज मंडी नीमच में बंपर आवक के दौरान स्टेशन रोड़ पर लगने वाले ट्राफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए मंडी प्रशासन ने गेहूं की नीलामी अस्थाई तौर पर चंगेरा के समीप नई मंडी में शुरु करने की योजना बनाई थी,जिस पर व्यापारियों की सहमती से निर्णय हो चुका था मामले में मंडी सचिव सतीश पटेल ने बताया कि मंडी में गेहूं की बंपर आवक के मददेनजर 18 अप्रैल सोमवार से डूंगलावदा-चंगेरा के पास विकसीत हुई नई मंडी में गेहूं की अस्थाई नीलामी आज से प्रारम्भ की गई है।जिसको लेकर मंडी सचिव ने किसानों से अपील भी की है कि अब सोमवार से नई मंडी में खुली ट्रॉली में गेहूं की नीलामी की जा रही है।जिसको लेकर किसान नई मंडी में नीलामी के लिए गेहूं लेकर भी पहुचे थे।मंडी सचिव ने बताया कि पुरानी मंडी में गेहूं की आवक अधिक हो रही थी जिसके कारण जाम की स्थिती बन रही थी आज जिला प्रसाशन ओर मंडी प्रसाशन के सहयोग से व्यापारी बंधु ओर विधायक की उपस्थिति में गेंहू की अस्थाई नीलामी शुरू की गई है आज 300 ट्राली गेंहू की नई मंडी में आई है जिसकी नीलामी की जा रही है।एसडीएम ममता खेड़े ने बताया कि किसानों की सुविधा को देखते हुवे अस्थाई तोर पर गेहूं की मंडी प्रारम्भ की गई है अभी नई मंडी में केवल गेंहू की ही उपज की नीलामी होगी अन्य उपज के लिए व्यापारियों और किसानों की सहमति के बाद निर्णय लिया जाएगा।किसान सुरेश चंद्र धाकड़ ने बताया कि लंबे समय से किसानों को भी नई मंडी शुरू होने का इन्जार था यहां बेहतर सुविधा किसानों को मिल रही है और ट्राली में नीलामी होने से अब किसानों को ज्यादा इंतजार भी नही करना पड़ेगा।