दलहन-पोस्ता और लहसुन के लिए नीलाम हुए भूखण्ड, आज लहसुन के भूखण्डों की नीलामी
नीमच। सोमवार से नवीन कृषि उपज मण्डी में 251 भूखण्डों की नीलामी विभिन्न श्रेणियों में हो रही हैं। पहले दिन सोमवार को 94 भूखण्ड नीलामी का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 92 भूखण्ड नीलाम हुए थे। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को 88 भूखण्डों का लक्ष्य रखा गया, जिसमें से 84 भूखण्ड नीलाम हुए। आज बुधवार को 69 भूखण्डों की नीलामी लहसुन की श्रेणी के लिए नीलामी होगी। मंगलवार को 82 भूखण्डों को 3 करोड़ 50 लाख रूपए में नीलाम किया गया। निश्चित समय से नीलामी प्रांरभ हो गई थी। सर्वप्रथम दलहन और पोस्ता के लिए 41 भूखण्डों की नीलामी हुई। इसके बाद लहसुन के लिए 24 भूखण्डों की नीलामी हुई। आज बचे 69 भुखण्डों की नीलामी होगी हैं। मंगलवार को सांयकाल तक नीलामी जारी रही। सोमवार व मंगलवार को करीब 11 करोड़ रूपए नीलामी में प्राप्त हुए।
लम्बे समय की खिंचतान के बाद आखिरकार नवीन कृषि उपज मण्डी में सोमवार को भूखण्डों की नीलामी शुरू हुई। पहले दिन सोमवार को कुल 92 भूखण्ड को नीलामी हुए। 04 करोड़ 50 लाख रूपए में करीब 92 प्लाटों की नीलामी हुई। पहले दिन 94 भूखण्डों की नीलामी का लक्ष्य रखा गया। जिसमें 92 भूखण्ड की नीलामी हुई। वहीं नवीन कृषि उपज मण्डी में प्रथम चरण के कुल 251 भूखण्डों की नीलामी होनी हैं। तीन दिन तक अलग-अलग श्रेणियों में विभिन्न जिन्सों के लिए भूखण्डों की नीलामी होगी। नीलामी 3 तीन तक चलेगी। जिसमें पहले, दूसरे व तीसरे दिन अनाज, तिलहन, दलहन, पोस्ता व लहसुन की श्रेणियां बनाकर नीलामी की जाएगी। पहले दिन अनाज व तिलहन के लिए भूखण्डों की नीलामी हुई। इसी प्रकार दूसरे दिन दलहन व पोस्ता के लिए भूखण्ड नीलाम होंगे तथा तीसरे दिन लहसुन के लिए भूखण्डों की नीलामी होगी।
सोमवार को निश्चित समय दोपहर 1.30 बजे चंगेरा स्थित नवीन मण्डी प्रांगण में भूखण्डों की नीलामी शुरू हुई, नीलामी सांय करीब 6 बजे तक जारी रही। 94 भूखण्डों में विभिन्न प्रकार की साईज के प्लाट सम्मिलित किए गए । जिसमें 1500, 1200 तथा 900 वर्ग फूट के भूखण्डों शामिल हैं। अधिकतम 6 लाख 63 हजार में भूखण्ड नीलाम हुआ। वहीं न्यूनतम 3 लाख 60 हजार रूपए के लगभग भूखण्ड की नीलामी हुई। नीलामी के दौरान करीब 150 व्यापारी नीलामी शेड में उपस्थित हुए। साथ ही प्रशासनीक अधिकारियों में एसडीएम ममता खेड़े, उपसंचालक प्रतिनिधि के रूप में मंदसौर मण्डी सचिव पर्वतसिंह सिसौदिया, इंजिनियर आरपीसिंह, नीमच मण्डी सचिव सतीश पटेल तथा स्थानीय इंजिनियर मौजूद रहे। नीमच मण्डी सचिव ने सर्वप्रथम बोली लगाकर नीलामी की शुरूआत की। वहीं व्यापारी में व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, सचिव राजू खण्डेलवान, नवल मित्तल, समीप चौधरी सहित कई व्यापारी सम्मिलित हुए। इसके अलावा मण्डी प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे। नीलामी के दौरान मण्डी प्रशासन की ओर से अनाऊंस के लिए माईक, पंखे तथा चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।
आज दलहन-पोस्ता, कल लहसून के प्लाटों की नीलामी-
मण्डी प्रशासन ने अलग-अलग श्रेणियों में भूखण्डों की नीलामी सुनिश्चित की हैं। जिसके तहत पहले दिन सोमवार को अनाज व तिलहन वाली जिन्सों के लिए भूखण्डों की नीलामी की गई। आज मंगलवार को दलहन व पोस्ता जिन्सों के लिए नीलामी की जाएगी। इसी प्रकार कल बुधवार को लहसुन के लिए भूखण्डों की नीलामी की जाएगी। नीलामी प्रक्रिया को अ, ब और स तीन सेक्टरों में विभाजित किया गया हैं।
दूसरे चरण में औषधिय व अन्य फसल-
चंगेरा स्थित नवीन कृषि उपज मण्डी में विभिन्न फसलों के लिए भूखण्डों का आवंटन किया जा रहा हैं। प्रथम चरण में अनाज, तीलहन, दलहन के साथ पोस्ता व लहसुन के लिए भूखण्डों की नीलामी हो रही हैं। जिसमें विभिन्न व्यापारी सम्मिलित हो रहे हैं। इसके बाद दूसरे चरण में औषधिय व अन्य फसलों के लिए भूखण्डों की नीलामी की जाएगी। जिसके लिए आगामी वर्षों में रूप रेखा तैयार कर शासन स्तर पर नीलामी के लिए अनुमति मांगी जाएगी।
आधे से ज्यादा कार्य पूर्ण-
हाईवे किनारे, चंगेरा में नवीन कृषि उपज मण्डी प्रस्तावित हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे नवीन मण्डी में कार्य प्रारंभ किया गया। सीसी रोड, शेड व कुछ भवनों का निर्माण के साथ आधे से ज्यादा कार्य पूर्ण हो चुका हैं। वहीं अभी पॉंवर हाऊस व अन्य कार्य होने शेष हैं। जो आगामी दिनों में पूर्ण किए जाएंगे।