ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सिंगोली।सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण करने की प्रशासन की कार्यवाही का विरोध करते हुए 14 फरवरी सोमवार को ग्रामीणों ने नीमच जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सिंगोली को सौंपा।क्षेत्र के प्रभावित किसानों द्वारा सोमवार को सिंगोली तहसीलदार को सौंपे गए कलेक्टर के नाम सम्बोधित ज्ञापन में बताया कि सौर ऊर्जा विभाग द्वारा ग्राम अरनिया में 1044 कुल रकबा 30.00 है. कवई सर्वे नम्बर 171/1 कुल रकबा 3.700 हैक्टेयर, सर्वे नम्बर 303/1/1 रकबा 18.886 हैक्टेयर जमीन अधिग्रहण करने के लिए आपत्ति माँगी गई है जबकि माँगी गई जमीन गाँव के नजदीक होकर चरागाह की भूमि है और शेष जमीनों पर किसानों ने दिन-रात परिश्रम करके उसे कृषि योग्य भूमि बनाकर किसान लगभग 20 सालों से खेती का काम कर रहे हैं जिससे किसान अपने और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं।ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में यह भी बताया कि पहले आश्वासन दिया गया था कि कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण नहीं होगा फिर किसानों के साथ छलावा क्यों हो रहा है ?सिंगोली ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बालकिशन धाकड़ के नेतृत्व में सोमवार को दिए गए ज्ञापन में बताया कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही को लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है और विरोध के बावजूद भी किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया तो सौर ऊर्जा ठेकेदार को सम्पत्ति का नुकसान हो सकता है जबकि इस सम्बन्ध में ही नीमच जिला कांग्रेस के सचिव पंकज तिवारी का कहना है कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा किसानों की इच्छा के विरुद्ध भूमि अधिग्रहण किया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।