नीमच। शहर में इन दिनों नगर पालिका डेंगू जैसी महामारी से निपटने के साथ-साथ आगामी त्योहारों पर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए स्वच्छता अभियान चला रही है नीमच नगर पालिका की इसी मुहिम के तहत बुधवार सुबह नीमच के इंदिरा नगर में नगर पालिका की टीम द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत गाजर घास सहित अन्य खरपतवार को हटाया गया इस दौरान जिन स्थानों पर कचरा एकत्रित था उसे भी नगरपालिका अमले साफ किया गया एव खाली पड़े प्लॉट व शासकीय भूमि पर उगे गाजर घास की तरह नुकसान देने वाले पौधों और झाड़ियों की कटाई की गई। साथ ही प्लाट मालिकों को हिदायत दी गई है कि वह अपने खाली भूखंडों की देखरेख करें एवं बाउंड्री वाल का निर्माण कर प्लाट में स्वच्छता रखें।गौरतलब है कि नीमच शहर में इन दिनों डेंगू का प्रकोप है जिसे लेकर नगर पालिका काफी संजीदा है नीमच शहर के विभिन्न इलाकों में नगर पालिका द्वारा सतत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज स्वच्छता अभियान इंदिरा नगर क्षेत्र में चलाया गया ताकि डेंगू जैसी महामारी के साथ-साथ झाड़ियों और गाजर घास से होने वाली परेशानी व जहरीले जानवरों से आम लोगों को परेशानी ना हो इससे बचा जा सके।