logo

सुविधा राहुल जैन का तूफानी जनसंपर्क ; मिल रहा समर्थन  :र्ड विकास में नही आएगी कमी

सिंगोली। वार्ड क्रमांक 1 से स्वतंत्र प्रत्याशी सुविधा - राहुल जैन को वार्ड में जनसंपर्क के दौरान  मतदाताओं द्वारा भरपूर समर्थन दिया जा रहा हैं।
 तूफानी जनसंपर्क के दौरान सुविधा जैन ने मतदाताओं से कहा की आपके नगर की बेटी और बहू आपकी सेवा के लिये आई हैं मुझ पर  विश्वास कीजिये में वार्ड के विकास में कोई शिकायत का मौका नही दूंगी ओर न ही वार्ड विकास हेतु कोई कसर नही छोड़ी जायेगी ।
सुविधा जैन ने मतदाताओं को विश्वास दिलाते हुए बताया कि वार्ड में भरपूर विकास कार्य भी होंगे और पात्र परिवार को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ  लाभ भी दिलाया जायेगा।
 हमारा वार्ड मुलभुत सुविधाओ के साथ सबसे सुंदर और स्वच्छ भी होगा। 
निर्दलीय उम्मीदवार सुविधा जैन ने वार्ड के मतदाताओं से घर घर जाकर समर्थन के लिये जनसंपर्क किया। 
इस दौरान मतदाताओं से विकास के लिए वार्ड से ही परिवर्तन की शुरुआत कर ज्यादा से ज्यादा मतदान कर विजय श्री का आशीर्वाद लिया।
 इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिक कार्यकर्ता और वार्ड मतदाता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Top