logo

गो सेवा दल ने बचाई गाय की जान,जेसीपी की सहायता से गाय को कुवे में डूबने से बचाया

नीमच। शुक्रवार को गौ सेवा दल के सदस्यों द्वारा गाय को कुवे में डूबने से बचाया, और उसे जेसीबी की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया जानकारी के अनुसार सुबह 9:30 बजे करीब गो सेवा दल को सूचना प्राप्त हुई थी कि जय जिनेंद्र रिसोर्ट के पीछे शाइनी नगर कॉलोनी में एक गाय का बछड़ा कुआं में गिर गया है और डूब रहा है सूचना पर सभी सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और गाय को पानी में डूबने से बचाया गया।गौ पुत्र सेना जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनिगरा पार्थ जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि खुले कुएं में गाय के डूबने की जानकारी गौ सेवा दल को प्राप्त हुई थी जिस पर नगर पालिका को सूचना दी गई और नगर पालिका की टीम भी  मौके पर पहुंची व जेसीबी के माध्यम से गौ पुत्रों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए गऊ सेवा दल कि टीम के सदस्य ने जेसीबी के सहारे कुए में उतर कर बछड़े को बड़ी मशक्कत से पकड़ा ओर जेसीबी  के पंजे में गाय को बिठाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। गौ सेवा के इस कार्य को लेकर स्थानीय निवासियो ने गऊ सेवा दल एवं नगरपालिका की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Top