logo

सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए दौड़ हुई तेज


सिंगोली(निखिल रजनाती)।इस साल सम्पन्न हुए नगरीय निकायों के चुनावों में नगरपालिका एवं नगर परिषदों में अध्यक्ष का निर्वाचन सीधे मतदाताओं द्वारा नहीं किया जाकर निर्वाचित पार्षदों द्वारा किए जाने के कारण 20 जुलाई को घोषित किए गए चुनाव परिणामों के बाद से ही सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष पद को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गई थी वहीं अब कलेक्टर द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए 7 अगस्त की तारीख तय किए जाने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए दौड़ भी तेज हो गई है जिसके चलते दावेदारों की जोर आजमाईश भी बढ़ गई है।उल्लेखनीय है कि दलीय आधार पर हुए चुनावों में सिंगोली के 15 में से 9 वार्डों में जीतकर भाजपा ने स्पष्ट बहुमत तो प्राप्त कर लिया है लेकिन एक से अधिक दावेदारों के कारण नाम तय करने में पेंच अभी तक भी फँसा हुआ है जिसके चलते एक ओर जहाँ नवनिर्वाचित पार्षदों की बाड़ाबंदी कर दी गई है तो दूसरी तरफ अध्यक्ष पद के दावेदारों द्वारा जोर आजमाईश में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है जबकि भाजपा द्वारा अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर पार्टी से पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं।इधर जानकार सूत्रों के अनुसार जनपद एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न होने के बाद जावद क्षैत्र के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का पूरा ध्यान अब अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित नगरीय निकायों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनावों पर होगा क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र की नगर परिषदों में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष वे ही चुने जाएँगे हैं जिनके नाम पर मंत्री श्री सखलेचा सहमत होंगे।अगस्त महीने के पहले रविवार को आयोजित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए अजय हिंगे तहसीलदार नीमच पीठासीन अधिकारी एवं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र शर्मा सहायक पीठासीन नियुक्त किए गए हैं।अंदरूनी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा की कोशिश यह है कि पार्षदों के बीच आपसी सहमति से नाम तय किए जाएँ वहीं विपक्षी दल कांग्रेस के पास केवल तीन पार्षद ही होने की वजह से अभी तक कांग्रेस की रणनीति उजागर नहीं हो सकी है लेकिन सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस किसी तरह की उठापटक नहीं कर सके और सिंगोली में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हो सके इसके लिए भाजपाई खेमे द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इन सब का परिणाम क्या होगा इसका खुलासा तो 7 अगस्त को ही हो सकेगा।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: