मामला नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव का
सिंगोली(निखिल रजनाती)।नगरीय निकाय में कलेक्टर द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही सिंगोली में नगर परिषद के अध्यक्ष पद की दौड़ अब तेज हो गई है जिसमें नीमच जिले के भाजपा महामंत्री और क्षैत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के विश्वस्त माने जाने वाले भाजपा नेता अशोक सोनी विक्रम अब नई भूमिका में आ गए हैं।उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को सम्पन्न हुई मतगणना से पहले श्री विक्रम नगर परिषद अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे थे लेकिन भाजपा प्रत्याशी के रूप में वार्ड नं 12 से चुनाव हारने के बाद बदली हुई परिस्थितियों में अब श्री विक्रम की भूमिका भी बदल गई है और स्वयं के अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो जाने के कारण वर्तमान में मंत्री श्री सखलेचा के निर्देश पर भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों को एकजुट रखने एवं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अपनी नई भूमिका निभा रहे हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सिंगोली के नगर परिषद अध्यक्ष चुने जाने में मंत्री श्री सखलेचा के बाद श्री विक्रम की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहने वाली है क्योंकि एक लम्बे अर्से से भाजपा संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी संगठन में मजबूत पकड़ बना ली है जिसके चलते इनकी राय या सहमति जिस नाम पर होगी अन्य दावेदारों की अपेक्षा उसका पलड़ा भारी हो जाएगा।फिलहाल अध्यक्ष पद की दावेदारी में लगातार तीन चुनावों में अलग अलग वार्डों से पार्षद चुने जाकर जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगडा)एवं वार्ड नं.02 से पहली बार चुनाव जीतकर पार्षद बनने वाले भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ के बीच काँटे का मुकाबला चल रहा है जिसके चलते अध्यक्ष पद के निर्वाचन से पहले पार्षदों को सिंगोली से बाहर ऐसे स्थानों पर रखा जा रहा है कि उनसे कोई भी सम्पर्क स्थापित नहीं कर सके जिसके मद्देनजर नवनिर्वाचित पार्षद एवं पार्षदपति बीते सोमवार को महाकाल दर्शन के बाद इन दिनों गुजरात की यात्रा कर रहे हैं और अध्यक्ष के चुनाव के मिशन की सफलता के लिए जिला महामंत्री श्री विक्रम मंत्री श्री सखलेचा के प्रतिनिधि के रूप में नवनिर्वाचित पार्षदों के संरक्षक बनकर पिछले कई दिनों से लगातार उनके साथ ही बने हुए थे।हाँलांकि सिंगोली में 15 में से 9 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीते हैं और नगर परिषद में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत भी है लेकिन अध्यक्ष के निर्वाचन से पहले कोई भी किसी तरह की जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं इसीलिए ये सब कवायदें की जा रही है वहीं महामंत्री श्री विक्रम को प्रदेश भाजपा द्वारा नगर परिषद शामगढ़ में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु पार्टी का पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है जिसके चलते वे पार्टी के निर्देश पर अब सिंगोली के साथ ही शामगढ़ नगर परिषद के लिए नई भूमिका निभाएँगे।