logo

सांसद सुधीर गुप्ता के सिंगोली दौरे से सरगर्मियाँ हुई तेज


मामला नगर परिषद अध्यक्ष का 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।07 अगस्त रविवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन में होने वाले नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न होंगे जिसमें अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए जैसे जैसे अध्यक्ष के निर्वाचन की तारीख नजदीक आ रही है अध्यक्ष पद को लेकर राजनीतिक दाँवपेंच भी तीव्र गति से चल रहे हैं ऐसे में मन्दसौर-नीमच-जावरा क्षैत्र के सांसद सुधीर गुप्ता के सिंगोली दौरे से सरगर्मियाँ तेज हो गई है।उल्लेखनीय है कि क्षैत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता 03 अगस्त मंगलवार की रात्रि में दिल्ली से कोटा होते हुए अचानक ही सिंगोली पहुँचे और यहाँ स्थानीय विश्राम गृह में रात्रि विश्राम किया इसी बीच भाजपा संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात भी हुई जबकि रात्रि विश्राम के बाद सांसद श्री गुप्ता ने 03 अगस्त बुधवार की सुबह भाजपा की जिला मन्त्री व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता राजकुमार मेहता के निवास पर पहुँचकर यहाँ भी कई भाजपा नेताओं से बातचीत की।सांसद श्री गुप्ता की भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,मण्डल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,पूर्व नप अध्यक्ष सुनीता मेहता,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता,पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष निर्मल जैन,मण्डल मन्त्री एवं पूर्व पार्षद रुक्मणी राजीव व्यास सहित सिंगोली के कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अलग अलग जगहों पर हुई गुफ्तगू के बाद रविवार को सम्पन्न होने वाले नगर परिषद अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन वास्तविक रूप से सभी की निगाहें टिकी हुई है प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं नवनिर्वाचित पार्षदों पर जिन्होंने अभी तक नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए किसी को भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया  है लेकिन इसका फैसला भी 07 अगस्त रविवार को हो जाएगा।बहरहाल कयासों और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों और उनके समर्थन में दबाव बनाने की कोशिशें जारी है।

Top