नीमच। शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं एवं बच्चों द्वारा तेज गति से वाहन चलाने व दुर्घटनाग्रस्त हो जाने को लेकर यातायात विभाग द्वारा शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चों को शिविर लगाकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इस दौरान यातायात विभाग की टीम द्वारा बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारियां दी गई साथ ही उन्हें यह समझाइश भी दी गई कि बिना लाइसेंस के वाहन ना चलाया जाए और उनके माता-पिता से भी अपील की गई है कि छोटी उम्र में बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दिए जाएं अधिकतर देखने में आया है कि छोटे-छोटे बच्चे तेज रफ्तार से वाहन शहर की सड़कों पर दौड़ा रहे हैं जिसके चलते वह खुद तो दुर्घटनाग्रस्त होते ही हैं साथ ही राह चलते लोगों को भी चोट पहुंचा देते हैं उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षक अरविंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आ जाता है विभाग द्वारा बच्चों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें यातायात से जुड़ी तमाम जानकारियां विभाग द्वारा बच्चों को दी गई है विभाग द्वारा बताया गया है कि बिना लाइसेंस बिना हेलमेट तीन सवारी वाहन ना चलाएं खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें इस दौरान यातायात विभाग के सूबेदार मोहन भरावत उनकी टीम व विद्यालय स्टाफ मौजूद था