नीमच। 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नीमच पुलिस विभाग के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित यह रैली पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नीमच के दशहरा मैदान स्थित टाउन हॉल पर संपन्न हुई रैली के शुभारंभ अवसर पर नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसपी सूरज कुमार वर्मा मौजूद रहे जिन्होंने कंट्रोल रूम पर उपस्थित पुलिस कर्मियों होमगार्ड सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ ही ग्राम रक्षा समिति और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई, और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।रैली का समापन दशहरा मैदान स्थित टाउन हॉल पर हुआ जहां टाउन हाल में एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित गीतों का गायन किया गया कार्यक्रम पश्चात, सेमिनार का आयोजन भी किया गया।