logo

मनासा के मारू परिवार द्वारा नीमच को मिली डायग्नोस्टिक सेंटर की बड़ी सौगात, आधुनिक मशीनों से 25% छूट पर होगी 350 से 500 प्रकार की जांचे, आयुष्मान कार्ड का भी मिलेगा लाभ

 

नीमच।स्वास्थ्य सुविधा के मामले में पिछड़ते नीमच को बड़ी सौगात मनासा के मारू परिवार ने दी है। रविवार को माधवम डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ कलेक्टर एसपी और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ है। यह संस्थान मनासा विधायक माधव मारू के पुत्र डॉ सर्वेश मारू और उनकी पुत्र वधु डॉ राधिका मारू ने शुरू किया है। इस डायग्नोस्टिक सेंटर में लगभग 350 से 500 तरह की रक्त जांचे हाई टेक मशीनों से की जा सकेगी। इतना ही नहीं अब कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की जांच भी नीमच शहर में हो सकेगी। जिसके लिए लोगों को बड़े शहरों में जाना पड़ता था परंतु नीमच में डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत होने से अब नागरिकों को रियायती दरों पर रक्त परीक्षण की सुविधा मिल पाएगी। मनासा विधायक माधव मारू ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि यह नीमच के लिए काफी बड़ी सौगात है नीमच जिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सालय में सुविधा नहीं होने की वजह से कोरोना काल मे  अपनों को खोया है उन सभी को देखते हुए मन में था कि अपने क्षेत्र को सुविधा मिले जिससे लोगों की जान बचाई जा सके और इस सेंटर के माध्यम से आम जनता को 25% की छूट पर जाकिर की जाएगी इसके अतिरिक्त अति गरीब एवं सामान्य परिवारों के लिए आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी यहां से दिया जाएगा,उन्होंने बताया कि यह सभी मशीने इम्पोर्ट की गई हैं। जिनके द्वारा कम दामों और कम समय में यहां रक्त जांचे की जाएंगी, और समय पर उपचार हो सकेगा, इस सेंटर से पीड़ित मानवता को काफी राहत मिलेगी। इस दौरान ज़िले भर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। वहीं मीडिया को डॉ. राधिका मारू ने बताया कि यह वास्तव में बड़ी सौगात है जो जिलेवासियों को मिली है। उन्होंने कहा कि यह सभी मशीने हाई टेक हैं, जो विदेश से इम्पोर्ट की गईं हैं। हर तरह की की जांच आसनी से नीमच में हो सकेगी, और समय पर इनकी रिपोर्ट भी उपलब्ध हो जाएगी।

 

Top