नीमच। मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा आगामी जिला पंचायत व जनपद पंचायत चुनाव हेतु नीमच जिले की जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया है। समिति में जिला काँग्रेस कमेटी नीमच के अध्यक्ष अजीत काँठेड़, जिला प्रभारी पदाधिकारी प्रेमचंद गुड्डू, पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, मनासा से काँग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहे उमरावसिंह गुर्जर, नीमच से काँग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहे सत्यनारायण पाटीदार, जावद से काँग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहे राजकुमार अहीर, पूर्व विधायक डॉ. सम्पतस्वरूप जाजू, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व विधायक चुन्नीलाल धाकड़ को मनोनीत किया गया है। शीघ्र ही समन्वय समिति नीमच जिले में आगामी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश काँग्रेस से दिये गये निर्देशो का पालन अनुसार कार्य करेगी। उक्त आशय का पत्र मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर द्वारा जारी किया गया है।