logo

क्रमांक 2 में सजने लगा पटाखा बाजार

नीमच। दीपोत्सव के मद्देनजर स्थानीय क्रमांक टू शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय परिसर में आज से पटाखा बाजार सजने लगा है ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष लाइसेंस धारी पटाखा व्यापारियों को क्रमांक 2 में फटाका दुकान लगाने की परमिशन दी जाती है जिसको लेकर शनिवार को नगर पालिका के माध्यम से गोटी सिस्टम द्वारा करीब 98 लाइसेंस धारी फुटकर पटाखा व्यापारियों को दुकानों का आवंटन किया गया था और पटाखा व्यापारियों ने यह तय किया था कि शासन के नियमानुसार सुरक्षा के सभी इंतजाम के पश्चात आज रविवार से ही फटाका व्यापारी फटाखे की दुकाने लगाएंगे। पटाखा दुकानों के लिए नगर पालिका द्वारा क्रमांक 3 ब्लॉक बनाए गए हैं जिसमें पटाखा व्यापारी अपनी दुकान लगाकर व्यवसाय करेंगे हालांकि अभी दुकानें सजना प्रारंभ हुई है अभी भी कई दुकाने बनने का कार्य चल रहा है संभावना है कि एक दो दिनों में फटाका बाजार सज कर तैयार हो जाएगा। वही फटाका बाजार को लेकर नगर पालिका द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यहां किए गए हैं।

Top