logo

आयरन लेडी श्रीमती गांधी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष पटेल की जयंती मनाई


रतनगढ़।रविवार 31 अक्टूबर को कांग्रेस जनों ने डाक बंगला रतनगढ़ पर स्वतंत्र भारत का गौरव देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय श्रीमती इंदिरागांधी जी व सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए एवं भारत देश के लिए उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्य को याद किए गए।स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे अमर रहे गगनभेदी नारे लगाए।कांग्रेसजनों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र मंडोवरा,ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष शंभू भाई चारण,उपभोक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोहर लढ़ा,अर्जुन बैरागी, संजय ग्वाला,कमल छपरीबंद, भंवरलाल  मारू,जगदीश  बैरागी,सुभाष ब्यास,प्रताप वर्मा,देवराज वर्मा,किशन वर्मा,राहुल छपरी बंद,गोलू छपरीबंद,रमेश धनराज सोलंकी,बबलेश खटोड़,ईश्वर व्यास,जोहर बोहरा,मुरली राठौर,जगदीश पोरवाल,मेघराज सोनी,रितेश अग्रवाल सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: