नीमच। वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 11 फरवरी को आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश सुशांत हुद्दार के निर्देशन में जिले व तहसील के सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई है नेशनल लोक अदालत के लिए जिले में 17 खंडपीठ के समक्ष 11 575 प्रकरण शामिल किए गए हैं इस नेशनल लोक अदालत की शुरुआत शनिवार प्रातः 10:30 बजे जिला न्यायाधीश सुशांत हुद्दार द्वारा विधिक सहायता प्राधिकरण कार्यालय भवन में औपचारिक शुभारंभ कर की गई। विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार वर्ष 2023 की पहली नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी शनिवार को जिला स्तर एवं तहसील न्यायालय जावद व मनासा में आयोजित की गई थी उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित अपराधिक प्रकरण परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण बैंक रिकवरी संबंधी मामले एम ए सिटी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के मामले वैवाहिक प्रकरण श्रम विभाग भूमि अधिग्रहण के प्रकरण विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण चोरी के मामले को छोड़कर सेवा मामले जो सेवानिवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है राजस्व के प्रकरण जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय में लंबित दीवानी मामले तथा बैंक रिकवरी 138 एन आई एक्ट जलकर एवं विद्युत संबंधी पूर्व वाद प्री लिटिगेशन आदि राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया गया है नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों की सुनवाई के लिए जिले में कुल 17 खंड पीठों का गठन किया गया था जिसमें नीमच मुख्यालय पर 9 खंडपीठ तहसील कोर्ट जावद में 4 व मनासा में 4 खंडपीठ द्वारा मामलों की सुनवाई की गई नेशनल लोक अदालत के समक्ष न्यायालय में लंबित लगभग 4727 प्रकरण एवं लगभग 6884 पूर्व मुकदमा बाजी के प्रकरणों सहित कुल 11575 के लगभग प्रकरणों की सुनवाई के लिए प्रस्तुत किए गए हैं ।