नीमच।श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे विज्ञान संकाय द्वरा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक कदम हरित एवं प्राकृतिक ऊर्जा की और विषय पर विभिन्न कार्यक्रमआयोजित किए गए।विज्ञान दिवस भारत के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण दिवस के रूप में दर्ज है।इस दिन प्रसिद्ध भारतीय भौतिकविद डॉ. सी.वी. रमन ने रमन इफेक्ट को खोजा था। जिसके लिए उन्हें वर्ष 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस खोज के सम्मान में 1986 से इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा किया गया इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान तथा प्राकृतिक ऊर्जा के विभिन्न विषयों पर मेहंदी, फोटोग्राफी,स्लोगन, निबंध,पोस्टर प्रतियोगिता तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया है। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने ड्रिप इरिगेशन, मल्चिंग, सोलर पावर इरिगेशन सिस्टम, हाइड्रोपोनिक्स, दिबीजपत्री तने, डीएनए आदि विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में तनीषा जाट प्रथम,क्षीति पटेल द्वितीय तथा महिमा कटारिया तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में माही सेन प्रथम क्षीति पटेल द्वितीय तथा बेदी सिमरनजीत कौर तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्षिता राठौर, दितीय स्थान पर तनीषा जाट तथा तृतीय स्थान पर हेमलता बनोधा रही। मेहंदी प्रतियोगिता में हुदा फातिमा प्रथम, इशिका सैनी द्वितीय तथा कुसुम चौहान तृतीय स्थान पर रहीप्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में डॉ.साधना सेवक, डॉ. सुनील कुमावत तथा डॉ. हीरसिंह राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सयोजन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर.के.पेन्सिया द्वारा किया गया। संचालन डॉ. हिना हरित एवं आभार डॉ. प्रियंका ढलवानी द्वारा माना गया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन परिवार सहित बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।