logo

सीएम के पहले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करने पहुचे जागरण मंच के सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नीमच। नीमच में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के कार्यक्रम में सीएम द्वरा विकास कार्यो की सौगात दी जानी थी विकास कार्यो की सौगात के रूप के जल प्रदाय योजना,मेडिकल कालेज ओर नई कृषि उपज मंडी का लोकार्पण ओर शिलान्यास किया जाना था परंतु सीएम के पूर्व नीमच जागरण मंच के सदस्य कापिल सिंह चौहान और पंकज श्रीवास्तव ने जिले की जनता से अपील करते हुवे इस सोच के साथ की नीमच जागरण मंच के बैनर पर मेडिकल कॉलेज हेतु सफल आंदोलन किया। यह आंदोलन पूर्ण रूप से गैरराजनीतिक था। आंदोलन में सभी समाजों व जिले के सभी सामाजिक साहित्यिक संगठनों ने अपना योगदान दे कर नीमच को 325 करोड़ रुपए के मेडिकल कॉलेज को स्वीकृत करवाया। यह मेडिकल कॉलेज जनता द्वारा जनता के लिए लाया गया है।इसमें किसी राजनीतिक दल विशेष का योगदान ना हो कर सभी का योगदान है।मेडिकल कालेज निर्माण स्थल पर पहुचे ओर मेडिकल कालेज के भूमि पूजन करना चाहा जहा सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची ओर नीमच जागरण मंच के सदस्यो पंकज श्रीवास्तव व कपिल सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया।

Top