नीमच। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन नीमच पर 19 अप्रैल बुधवार को जिला कांग्रेस के विभागीय संगठन प्रकोष्ठ संगठन मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौरसिया विशेष रूप से उपस्थित रहे बैठक में कांग्रेस संगठन तथा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।साथ ही हर ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस संगठन को कैसे मजबूत करें इस पर भी चर्चा की गई एवं अन्य प्रकोष्ठ के गठन पर भी यहां चर्चा की गई है बैठक में आगामी 29 अप्रैल को दिग्विजय सिंह के दौरे को लेकर भी चर्चा हुई साथ ही सभी मंडलों को एक कर उसमें सक्रियता लाने व विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने और नए प्रकोष्ठ एवं मोर्चा संगठन को कमेटी बनाकर जिला कांग्रेस से अनुमोदन करने की बात भी कही गई। बैठक के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल संगठन मंत्री राजेश मित्तल कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर उमराव सिंह गुर्जर बृजेश सक्सेना कांग्रेस नेत्री मधु बंसल सहित कांग्रेस नेता व पदाधिकारी मोजूद रहे।