logo

बेगूँ विधानसभा प्रभारी ने ली भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 20 अप्रैल गुरुवार को भाजपा मण्डल बैठक बोराव में सार्वजनिक हनुमानजी के स्थान पर पार्टी के संगठनात्मक कार्यों हेतु विधानसभा प्रभारी सोहनलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में हुई l बैठक की अध्यक्षता सुनिल जैन ने की।बैठक में आंजना ने 27 अप्रैल 2023 को जिला घेराव  माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात के 100 वीं श्रंखला प्रत्येक शक्ति केंद्र पर सुनना,पन्ना प्रमुख नियुक्ति तथा केंद्रीय डाटा प्रबंध हेतु 7820078200 पर मिस कॉल करवा करवाने पर भी कार्यकर्ताओं से अपील की।भाजपा विधानसभा विस्तारक मदन गुर्जर ने बुथ सत्यापन के तहत बूथ समितियां एक-एक सदस्य के साथ संपर्क व संवाद करते हुए समर्पित व अनुशासित कार्यकर्ता को बूथ समिति के निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ता पर है।मजबूत बूथ समिति ही विजय का आधार है,उक्त विचार विधानसभा विस्तारक मदन गुर्जर ने दिया भाजपा मंडल की बैठक में कहा  कि एक सशक्त और मजबूत संगठन रचना सभी सवालों का जवाब है।कांग्रेस सरकार की अकर्मण्यता और वादाखिलाफी के विरुद्ध भाजपा जनता की पीड़ा को लेकर जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से सड़कों पर उतरेगी।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि जनजाति वर्गों का कल्याण और उत्थान करने में केंद्र कि नरेंद्र मोदी सरकार प्राण तन से जुटी हुई है।मजबूत समिति और उनके समितियों में कर्तव्यनिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं का समूह झूठे भ्रम,तुष्टीकरण,अपराध,जातिवाद एवं भ्रष्टाचार की राजनीति के पैरोकारों को परास्त करके फिर इस बार राजस्थान में कमल खिलाएंगे।बैठक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को हरावल दस्ते के रुप में काम करते रहने की बात कही।इस दौरान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमराज धाकड़,मंडल महामंत्री लाभचंद राठौड़,रामलाल भील,मंडल उपाध्यक्ष सुरेश लबाना,मंडल मंत्री भैरूलालपुरी,मंडल कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश सैन,शक्तिकेंद्र प्रभारी शीला शर्मा,बूथ अध्यक्ष शोपाल गुर्जर,सूरज सुथार,श्यामलाल शर्मा, नमो वॉलंटियर चंद्रकांत टेलर, मनीष गांधी, बंटी मेवाड़ा, फोरू राठौर, कैलाश सुथार, दिनेश राठौर, बाबूलाल धाकड,आयुष मंत्री धर्मेंद्रपुरी, प्रकाश मेवाड़ा, बूथ अध्यक्ष हिम्मतसिंह, शिवलाल हवलदार, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रभुलालपूरी,भवानीशंकर राठौर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।बैठक का संचालन मंडल महामंत्री ने किया।ओम राठौर पूर्व उपाध्यक्ष कृषि ऊपज मंडी समिति बेगूँ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Top