logo

पीएम मोदी के मनकी बात 100 वे एपिसोड का हुवा  प्रसारण, जिले के 100 स्थानो पर सुना व देखा गया सीधा सवांद

नीमच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार सुबह 11:00 बजे मन की बात के 100 वे एपिसोड का प्रसारण आयोजित किया गया। जिसे देश के करोड़ों लोगों को सुनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई। जिले में भी प्रत्येक विधानसभा के चिन्हित 100 स्थानों पर इसका प्रसारण किया गया और यहां पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी शामिल हुए।प्रदेश के 64100 बूथों पर 25 हजार चिन्हित स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिले भर में मन की बात के एपिसोड मैं प्रधानमंत्री द्वारा आमजन के साथ जोड़ने के लिए अपने अपने टेलीविजन अथवा रेडियो के माध्यम से मन की बात सुनी गई। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अक्टूबर 2014 से सतत आमजन से सीधे जुड़ने का कार्य किया गया हैं जिसका आज रविवार को 100 वा एपिसोड के रूप में प्रसारण किया गया ।जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं समाजसेवी प्रबुद्ध जनों खिलाड़ियों स्वच्छता कर्मियों कलाकारों किसानों एवं रचनात्मक कार्य करने वाले तथा आम नागरिकों के साथ इस कार्यक्रम को सुना गया।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड का लाइव प्रसारण नीमच सिटी स्थित श्रीनाथ गार्डन पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कार्यकर्ताओ एवं आमजनों के साथ देखा,प्रधानमंत्री का देश के लोगो से सीधा संवाद हुवा जिसमे नवीन कार्यो के प्रति जागरूकता,स्वच्छता के प्रति जागरूकता, विकास कार्यो, प्राकृतिक संस्थानों के सरंक्षण जैसे अनेक विषयों पर अपना संबोधन दिया।

Top