सिंगोली(निखिल रजनाती)। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए बहु चर्चित कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड के उपलक्ष में रविवार को भैसरोडगढ़ मण्डल के सभी शक्तिकेन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए इसके तहत बोराव गोपालपुरा शक्तिकेन्द्र के आदिवासी बाहुल्य नगपुरा बूथ पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त जानकारी देते हुए शक्तिकेन्द्र संयोजक मनोज मेवाडा ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार बेगूं विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा किसान नेता कमलेंद्रसिंह हाड़ा व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन के साथ बड़ी संख्या में बुजुर्ग युवा महिलाएं सभी ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।प्रधानमंत्री जी ने 100 संस्करण पूरे होने पर देशवासियों को बधाई व धन्यवाद दिया और सभी देशवासियों को अपनी ताकत बताया और विभिन्न क्षेत्रों के लोगो से बात कर अनुभव साझा किया।इसी प्रकार लोठियाणा,शम्भूनाथजी का खेडा व भैसरोडगढ़ में भी मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मोदी के मन की बात सुनने कार्यक्रम में पधारे सभी बुजर्गो वरिष्ट नागरिकजनों का किसान नेता कमलेंद्रसिंह हाड़ा व मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।गाँव मे पहुँचने पर सभी ग्रामवासियों द्वारा अतिथियों का ढोल नगाड़े बजाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।मन की बात कार्यक्रम सुनने वालों में भाजपा किसान नेता कमलेंद्रसिंह हाड़ा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन,भाजपा मण्डल महामंत्री लाभचंद राठौर,भाजपा मण्डल महामंत्री रामलाल भील,भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मनोज मेवाडा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बंटी मेवाड़ा,नगपुरा बूथ अध्यक्ष हिम्मत सिंह,कमलेश धाकड़,किसान मंच अध्यक्ष फोरुलाल राठौर,युवा नेता चन्दू टेलर,मनीष गांधी,कैलाश पूरी,राज योगी,अनिल धाकड़,किसन गुर्जर,शम्भूनाथजी खेडा में कमलेश धाकड़,बाबूलाल धाकड़,लोठियाणा में बूथ अध्यक्ष सोपाल गुर्जर ओर राकेश मेवाडा भैसरोडगढ़ में शक्तिकेन्द्र संयोजक शिला शर्मा नगपुरा बूथ पर भवर लाल गुर्जर,भगवानसिंह,मोहन गुर्जर,भीमसिंह,गणपत सिंह,सीताराम गुर्जर,कैलाश नाथ,नंदलाल मेघवाल,मुकेश मेवाडा,प्रकाश धाकड़,प्रकाश ओड,हंसराज गुर्जर,शंभूलाल धाकड़,सुरेश गुर्जर,विनोद धाकड़,नंदलाल भील,रामनारायण भील शंकर भील संजय पूरी लादू तेली हजारी भील संतोष जगदीश जसवंतसिंह भगवानसिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं बुजुर्ग युवा मौजूद रहे।