भाजपा नेताओं का किया भव्य स्वागत
सिंगोली(निखिल रजनाती)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए चलाई जा रही पीएम श्री योजना में ग्राम पंचायत गोपालपुरा के नगपुरा विद्यालय का चयन होने पर ग्रामीणों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया और नगपुरा जैसे छोटे से गाँव का चयन होना गर्व बताया।इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा भाजपा किसान नेता कमलेंद्रसिंह हाड़ा व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन सहित सभी का ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी कर व माला पहनाकर स्वागत किया।भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मनोज मेवाडा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आभार समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान नेता कमलेंद्रसिंह हाड़ा ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य नगपुरा विद्यालय का चयन होना इस बात का उदाहरण है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है वो देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही।इस विद्यालय का चयन करवाने के लिए साँसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आभार जिन्होंने इस गाँव को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई।केंद्र सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही जिनका लाभ गरीबो तक पहुँच रहा है।उज्ज्वला योजना,किसान सम्मान निधि,हर घर नल योजना,जनधन योजना सहित सभी योजनाओं का लाभ हमको मिल रहा है। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि भैसरोडगढ़ बोराव मण्डल के नगपुरा विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना में होना हम सभी का सौभाग्य है।आने वाले समय में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का लाभ भी हमको मिलेगा और देश के प्रधानमंत्री का सपना है हर घर नल पहुचे इसी के तहत चम्बल का पानी हमारे घरों तक पहुँचेगा।
सभी का आभार पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बंटी मेवाडा ने व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मनोज मेवाडा ने किया।इस मौके पर भाजपा मण्डल महामंत्री रामलाल भील मण्डल महामंत्री लाभचन्द राठौर नगपुरा बूथ अध्यक्ष हिम्मत सिंह,उपसरपंच शोभालाल धाकड़,भाजपा नेता कैलाश पूरी,युवा नेता चन्दू टेलर,किसान मंच अध्यक्ष फोरूलाल राठौर,मनीष गांधी,मीडिया प्रभारी राज योगी,अनिल धाकड़,किसन गुर्जर,सीताराम गुर्जर,भीम सिंह,गणपत सिंह,प्रकाश धाकड़,सुरेश गुर्जर,प्रकाश ओड, हंसराज गुर्जर,भगवान सिंह,जसवंतसिंह,रामनरायन भील,शंकर भील,नंदलाल भील,मोहन गुर्जर,विजय सिंह सहित कई ग्रामीण बुजुर्ग व युवा मौजूद रहे।