logo

कांग्रेस के नारी सम्मान योजना पत्रक का हुआ शुभारंभ जिला प्रभारी नूरी खान मीडिया से हुई मुखातिब, कमलनाथ को बताया हनुमान भक्त

नीमच। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आई नूरी खान निजी होटल में पत्रकारों से मुखातिब हुई इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नारी सम्मान योजना पत्र का शुभारंभ भी किया पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान नूरी खान ने बताया कि हम सबसे पहले हनुमान भक्त पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने छिंदवाड़ा के परासिया में नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया है कमलनाथ ने हजारों महिलाओं की उपस्थिति में आयोजित महिला सम्मेलन में कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के बारे में जानकारी भी दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि कांग्रेस सरकार बनते ही इस योजना के तहत महिलाओं को पंद्रह ₹100 प्रतिमाह आर्थिक सहायता और ₹500 रसोई गैस सिलेंडर पर उपलब्ध कराए जाएंगे इस तरह से एक तरफ कांग्रेस सरकार महिलाओं को सालाना 18 हजार देगी तो दूसरी ओर मौजूदा कीमतों पर हर सिलेंडर पर महिलाओं को 600 से अधिक की बचत भी होगी। नूरी खान ने बताया कि आज से ही पूरे प्रदेश में नारी सम्मान योजना के फार्म भरना शुरू हो जाएंगे इस कार्य में कांग्रेस पार्टी के बूथ पदाधिकारी मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी ब्लॉक और विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शामिल रहेंगे फार्म भरने का काम घर घर जाकर किया जाएगा कांग्रेस का कार्यकर्ता इस फार्म को भरवा कर उसकी पावती की रसीद पार्टी कार्यालय में जमा कराएगा। इस फार्म में सम्मानित महिलाओं को सामान्य जानकारी जैसे स्वयं का नाम आधार कार्ड बूथ संख्या विधानसभा क्रमांक जैसी जानकारियां भरनी होगी कमलनाथ जी ने इस फार्म को उनका कथन नहीं बल्कि उनका वचन बताया है कमलनाथ में जो वचन दिए हैं उन्हें पूरा भी किया है और आज का वचन छिंदवाड़ा के परासिया में सुंदरकांड के पाठ के बाद स्वयं कमलनाथ ने दिया है हमें आशा है कि इस वर्ष कांग्रेस की सरकार बनेगी और नारी शक्ति को नारी सम्मान योजना के माध्यम से महंगाई से राहत मिलेगी नोडी खान ने बताया कि नारी सम्मान योजना तो कमलनाथ की ओर से महिलाओं को सम्मान में दी गई पहली बहन है जब कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र सामने आएगा तो इससे भी महत्वपूर्ण नारी हितेषी योजनाएं देखने को मिलेगी। मातृशक्ति के लिए जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक सम्मान से जीवनयापन का इंतजाम करने के लिए कमलनाथ कृत संकल्पित है 5 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही यह सारे वादे पूरे होंगे जो कमलनाथ ने किया है हमारी बहनों को बस कितना सहयोग करना है कि यह नारी सम्मान योजना का फार्म ध्यानपूर्वक भरे। वही कमलनाथ को हनुमान भक्त बताने के पत्रकारों के सवाल में नूरी खान ने कहा कि वे शुरू से सनातनी है और हनुमान भक्त ही नहीं बल्कि भोलेनाथ के भी परम भक्त हैं नारी सम्मान योजना मुख्यमंत्री की लाडली बहना योजना से पहले ही प्रारंभ की जा चुकी थी पत्रकार वार्ता सम्मान योजना के लिए आयोजित की गई है बजरंग दल पर प्रतिबंध इस प्रेस वार्ता का हिस्सा नहीं है।

Top