logo

कर्नाटक विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर नीमच में मना जश्न, पहले उमराव समर्थकों ने की आतिश बाजी, फिर चौरसिया संगठन ने भी मनाया जश्न

नीमच। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत को लेकर नीमच में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया ओर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पहले कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुजर समर्थकों ने लायन्स पार्क के समीप आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटकर जश्न मनाया वही दूसरी बार जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया समर्थकों द्वारा गांधी भवन से ढोल धमाकों के साथ चल समारोह निकालकर विजेता के चौराहे पर आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा किया और जश्न मनाया। कांग्रेस भले ही इस जश्न को गुटबाजी मैं ना लेती हो परंतु अलग-अलग संगठनों द्वारा आतिशबाजी और जश्न मनाने से साफ जाहिर हो रहा है कि नीमच कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आज भी एकजुटता नहीं है हालांकि जब मीडिया द्वारा अलग-अलग जैसा बनाने का कारण पूछा गया तो कांग्रेसी नेताओं ने यह कह कर टाल दिया कि कांग्रेसमें कोई गुटबाजी नहीं है और कांग्रेस की जीत पर अलग-अलग स्थानों पर ही नहीं बल्कि गली मोहल्लों में हर वार्ड में आतिशबाजी और जश्न मनाया जा रहा है जबकि नीमच शहर में मात्र दो ही स्थानों लायन्स पार्क और विजय टाकीज चौराहे पर जश्न मानता देखा गया।जहा पहले जश्न में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमराव गुर्जर पूर्व विधायक डॉ.संपत स्वरूप जाजू,ओम शर्मा,देवेंद्र परिहार,मनीष जोशी,संजू पगारिया,बलवंत पाटीदार,मुकेश कालरा,पार्षद हरगोविंद दीवान,मोनू लोक्स,राकेश सोनकर,शराफ़त अली,जगदीश माहेश्वरी,जिनेंद्र नागौरी,सुरेश जायसवाल,धर्मेंद्र परिहार,जग्गा पुनर,अमरदीप उपाध्याय,अमन विनायका,राजू नाकेदार,सलीम क़ुरैशी,संजय अरोड़ा,भगवती जायसवाल,जितेंद्र शर्मा,अशोक सुराह,यश आर्य,बद्री आचार्य,हिमांशु बैरागी,सुनील मेहता,विक्रम घेघट,डॉ.इमरान ख़ान,जितेंद्र सेन ,मनीष सोनकर,रोहित जैन सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।वही दीसरे जश्न में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन विजय टॉकीज चौराहे पर एकजुट हुए और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर जीत की बधाई दी। कांग्रेस जन कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन से ढोल डमाकों के साथ के साथ जुलूस निकालते हुए विजय टॉकीज चौराहे पहुचे जहा आतिश बाजी कर जश्न मना।कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि कर्नाटक में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी है। इससे पूरे देश के कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव जीतेंगे और 2023 में मध्य प्रदेश में जीत हासिल करेंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान का चुनाव में कांग्रेस जीतेगी। इस मौके पर नंदकिशोर पटेल, बृजेश सक्सेना, हारून रशीद कुरेशी, बबली तवर, डॉक्टर पृथ्वी सिंह वर्मा, भगत वर्मा, हाजी साबिर मसूदी, राकेश अहीर, रवि दीवान, हिदायतुल्लाह खान, मुकेश पोरवाल, योगेश प्रजापति, महेश वीरवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Top