logo

मंत्री श्री सखलेचा आज सिंगोली में करेंगे विकास कार्यों का भूमि पूजन

सिंगोली(निखिल रजनाती)।जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा आज 14 मई रविवार शाम को सिंगोली कस्बे में ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।उक्त जानकारी देते हुए नगर परिषद की निर्माण समिति के सभापति सुनील सोनी पार्षद ने बताया कि रविवार को सिंगोली में नगर परिषद द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मॉनिट योजना से 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण, कायाकल्प योजनान्तर्गत 52.98 लाख रुपये की लागत के सीसी निर्माण,73.09 लाख रुपये की लागत के सीसी एवं यू शेप नाली निर्माण के साथ ही 42.18 लाख रुपये की लागत से देवतलाई परिसर में गार्डन कुल मिलाकर 2 करोड़ 68 लाख 25 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन मंत्री श्री सखलेचा करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नीमच-मन्दसौर-जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम मौजूद रहेंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंगोली भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ करेंगे जबकि मण्डल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी व पारस जैन तथा भाजपा जिला मंत्री सुनीता मेहता विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ एवं निर्माण समिति के सभापति सुनील सोनी ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Top