logo

नवनियुक्त रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष व सेक्टर अध्यक्ष का डीकेन में हुआ भव्य स्वागत

सिंगोली(निखिल रजनाती)। आज 17 मई बुधवार को डीकेन नगर कांग्रेस,युवा कांग्रेस एवं समस्त प्रकोष्ठ द्वारा नवनियुक्त रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंदसिंह साण्डा और नवनियुक्त सेक्टर अध्यक्ष शंभू दान चारण का बहुत ही जबरदस्त स्वागत डीकेन बस स्टैंड पर किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बार रतनगढ़ ब्लॉक को नेता नहीं एक सच्चा और ईमानदार कार्यकर्ता,ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में मिला जो अपने आप को नेता नहीं एक छोटा कार्यकर्ता मानते है और कार्यकर्ताओं में बहुत खुशी की बात यह रही कि वह हर कार्यकर्ता का सम्मान रखते है व सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलते है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार निश्चित ही रतनगढ़ ब्लॉक को गोविंदसिंह जी सब को एक करने में कामयाब रहेंगे और उनके नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।स्वागत कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी मोहन शर्मा,डीकेन नगर कांग्रेस अध्यक्ष दशरथ पटेलिया,पूर्व पार्षद युसूफअली शेख,रतनगढ़ के युवा नेता नानालाल चारण,ताहिरअली शेख,सत्यनारायण भूत पाटीदार, दिनेश भूत पाटीदार,निर्मल मडावत,बाबूलाल पाटीदार,रामप्रसाद पाटीदार,पूर्व पार्षद बगदीराम भामी,हामिद मंसूरी,मेघराज गुर्जर,राधेश्याम मेघवाल,प्रभु उस्ताद,सोपाल गुर्जर,बालूराम गुर्जर,तय्यब अली शेख सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top