logo

जाट महापंचायत में दिल्ली के विधायक बीएस जून को कृषि मंत्री द्वारा बोलने से रोकने के विरोध में आप पार्टी ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच। बीते दिनों भोपाल में आयोजित जाट महापंचायत में अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक और मध्य प्रदेश के प्रभारी बीएस जून को भी आमंत्रित किया गया था इस दौरान श्री जून द्वारा किसानों के संदर्भ में अपनी बात कहना चाहि थी परंतु कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा आम आदमी के प्रतिनिधि को बोलने से रोका गया। जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा गुरुवार को पहले नीमच कृषि उपज मंडी में प्रदर्शन किया उसके बाद जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा गया। जिसमें आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने बताया कि भोपाल में किसानों की मांग को लेकर जाट महापंचायत में किसानों की समस्याओं व मांगों को लेकर चर्चा हो रही थी जिसमें सभी संगठनों व दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था इसी कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के विधायक व मध्य प्रदेश के प्रभारी बीएस जून भी शामिल थे जो किसानों के संदर्भ में अपनी बात रखना चाह रहे थे परंतु कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि को बोलने से रोका गया इस प्रकार मध्य प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को उठाने से रोककर तानाशाही रवैया अपना रही है जिसका आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करती है ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों की वाजिब मांगों को उठाने से रोकने वाले मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को अविलंब पद से बर्खास्त किया जाए।

Top