logo

सिंगोली में नारी सम्मान योजना एवं कार्यकर्ता सम्मेलन 21 को

सिंगोली(निखिल रजनाती)। नीमच जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जावद विधानसभा क्रमांक 230 के सिंगौली ब्लॉक कांग्रेस /नगर कांग्रेस के तत्वावधान में रविवार 21 मई, 2023 को सुबह 11.30 बजे, गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय,बस स्टैंड सिंगौली पर नारी सम्मान योजना एवं कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है।उक्त जानकारी देते हुए सिंगोली नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागौरी ने बताया कि कार्यक्रम में जिला कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती नूरी खान जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी इसके साथ ही प्रथम बार पधार रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल  चौरसिया जी का श्रीमती नूरी खान जी के सानिध्य में आत्मिक  स्वागत किया जायेगा।नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री नागौरी ने सभी सम्मानीय मंडलम/ सेक्टर अध्यक्ष कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष/ पदाधिकारीगण एवं सभी सभी नवनियुक्त बीएलओ सम्मानीय कार्यकर्तागण से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Top