logo

महा जनसम्पर्क अभियान व 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

नीमच। महा जनसंपर्क अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल मैं विकास योजनाओं को जनता के बीच पहुचने के उद्देश्य को लेकर रविवार को स्थानिय अटल बिहारी सभा गार टाउन हॉल  में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें जिले के पदाधिकारी,मोर्चों के जिला संयोजक, मंडल अध्यक्ष, व सभी सदस्यों द्वारा इस बैठक में भाग लिया गया। बैठक की शुरुआत भारत माता के चित्र व श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। बैठक के दौरान उपस्थित अतिथि द्वारा भारी बारिश है कार्यकर्ताओं को अपना उद्बोधन दिया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 30 तारीख से महा जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया जाना है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को 9 साल पूर्ण हो गए हैं। जिसमे भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के बीच जाकर उन्हें जोड़कर अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन करना है। और कार्य योजनाएं बनाई जानी है जिसको लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा,भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, जिला महामंत्री सुखलाल पवार, राजेश लट्ठा, अशोक सोनी, जितेंद्र शर्मा, लोकेश अरोरा, विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा, हेमंत हरित, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान व भाजपा के पदाधिकारी एव सदस्य उपस्थित रहे।

Top