नीमच। प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा नीमच में जिला पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त संजय रैकवार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अनुसूचित जाति विभाग के एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने गुरुवार को नीमच पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया के पूछे गए सवालों में आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग करते हुए नीमच आने का कारण बताया उन्होंने बताया कि यहां अनुसूचित जाति के मतदाता और पोलिंग बूथ एजेंटों पर ध्यान दिया जाएगा। वोट बैंक इधर-उधर बिखर रहा है जिसे समेटने का कार्य किया जाएगा। अनुसूचित जाति के लोग जो इधर-उधर भटक रहे हैं उन्हें एक कर कांग्रेस को जिताने का कार्य किया जाएगा साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर भी यहां पर बैठक का आयोजन किया गया है सरकार बनेगी तो अनुसूचित जाति के लोगों के लिए कुछ अच्छा कार्य यहां किया जाएगा भाजपा की तरह अनुसूचित जाति के लोगों को तड़पा कर मारने का कार्य कांग्रेस के द्वारा नहीं किया जाएगा। वहीं मीडिया के सवालों में घिरे अनुसूचित जाति विभाग के पर्यवेक्षक संजय रैकवार ने आर्थिक आधार पर आरक्षण होने की बात भी कही। इसके अतिरिक्त वे जिस वाहन में आए थे उस वाहन पर हूटर लगा हुआ था इसका उपयोग उनके वाहन चालक द्वारा किया गया जब उनसे पूछा गया कि आप को हूटर लगाने का अधिकार है या नही तो उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी पुलिस विभाग में आटेज है इसलिए वाहन पर हूटर लगा हुआ है ऐसे में माना जा रहा है कि शासकीय विभाग में लगी हुई गाड़ी का उपयोग उन्होंने निजी कार्य में किया है।वही नीमच अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश बिरवाल ने बताया कि नीमच जिला पर्यवेक्षक आज कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे थे जहां उन्होंने नीमच कांग्रेस के चुनाव संबंधित कारणों पर कार्यकर्ताओं संगठन के पदाधिकारियों प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर आवश्यक सुझाव भी दिए। इस दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल उमराव सिंह गुर्जर बाबू सलीम राकेश अहीर बृजेश मित्तल मधु बंसल स्नेहलता शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।