logo

उपचुनाव हेतु रतनगढ़ में कांग्रेस कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर पंचायत रतनगढ़ के आरक्षित वार्ड नंबर 13 में आज 08.06.23 को कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन दोपहर 01:15 हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत पधारे गए गणमान्य अतिथियों भंवरलाल कुमावत, रतनदास बैरागी,शब्बीर बोहरा,शब्बीरभाई मंसूरी घड़ीवाला,अमरसिंह, रतनलाल बारेठ,शांतिलाल सोनी,बगदीराम  रेगर,ओमप्रकाश रेगर, हेमराज भील,मनोहरलाल वर्मा द्वारा कार्यालय का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।अतिथि एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया,तत्पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी सत्तू प्यारचंद खाटकी द्वारा सभी का हाथ जोड़ अभिवादन किया गया।कार्यक्रम को कांग्रेस नेता सुरेश शर्मा,रमेश लढा,रमेश मकवाना,गोविंदसिंह साण्डा,नानालाल चारण द्वारा विचार व्यक्त किए गए वहीं आभार मुजीबुर्रहमान द्वारा व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव व ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंदसिंह साण्डा, अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड के नीमच जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा,रतनगढ़ नगर पूर्व अध्यक्ष शब्बीर भाई,पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत रतनगढ़ आजादशाह,पूर्व पार्षद जोहरराव बोहरा,पार्षद प्रतिनिधि बलवंत वर्मा,पार्षद लक्ष्मीनारायण सोलंकी,राजेश लड्ढा,अजा ब्लॉक अध्यक्ष रतनगढ़ राजेश सोलंकी,युवा नेता कमल छपरीबंद,युसूफ बोहरा,सलिम भाई उमर,मुजीब रेहमान,शिवलाल वर्मा,अनुराग अरोड़ा,अशोक बारेठ,कुलदीप तिवारी,कैलाश बारेठ,भोला राठोर,मनोहर वर्मा,किशोर कुमावत,दीपक कोली,किशोर राठौर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top