logo

कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क किया

सिंगोली(निखिल रजनाती)। कल दिनांक 10/06/2023 शनिवार को रतनगढ़ के वार्ड नंबर 13 में पार्षद पद हेतु हो रहे उपचुनाव में रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष  रजिया जोहरराव बोहरा के साथ उनकी महिला टीम के साथ वार्ड नंबर 13 में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण खाटकी के पक्ष में जबरदस्त जनसंपर्क किया व घर घर जाकर ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा मतदाताओं से बात की एवं कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की मतदाताओं से अपील की।जनसंपर्क में उनकी सहयोगी महिला टीम के साथ जेनब बोहरा,फातिमा बोहरा,जैनब बोहरा,मारियाबोहरा,लीलाबाई, सुंदरबाई,मंजु बाई सहित महिला कांग्रेस कार्यकर्ता भी साथ में थी।

Top