logo

भ्रष्टाचार, घोटाला और महंगाई को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, धरना देकर सोपा ज्ञापन

नीमच। उज्जैन के महाकाल लोक में हुए घोटाले और सतपुड़ा भवन में लगी आग को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश सहित नीमच जिले में भी 24 जून शनिवार को प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। भाजपा सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस के मार्गदर्शन में नीमच के भारतमाता चौराहे पर प्रातः 11:00 बजे से धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें महाकाल लोग में हुए भारी भ्रष्टाचार एवं भोपाल के सतपुड़ा भवन में हुए अग्निकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने बताया कि महाकाल लोक में भारी भरकम भ्रष्टाचार हुआ है उसी का परिणाम है कि सप्त ऋषि यों की 6 मूर्तियां आंधी तूफान में गिरकर खंडित हो गई इसी प्रकार 12 जून को प्रदेश के सतपुड़ा भवन में लगभग 20 घंटे तक आग लगी रही इस अग्निकांड से भवन में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं फर्नीचर जलकर खाक हो गया। कांग्रेस संगठन इस अग्निकांड की स्पष्ट जांच की मांग करती है प्रदेश में व्यापक स्तर पर विद्युत कटौती और प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार घोटाले बढ़ती महंगाई रसोई गैस डीजल पेट्रोल में भारी वृद्धि बेरोजगारी महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार आदि के विरोध में जिला मुख्यालय नीमच में जिला कांग्रेस नीमच के तत्वाधान में विशाल और रिंकी धरना प्रदर्शन किया गया है।साथ ही कांग्रेस ने महा महिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा है जिसमे बताया गया कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार घोटाले भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों में लिप्त है पिछले महीने हल्की आंधी के चलते उज्जैन में महाकाल लोक में बनी सप्तर्षियों की मूर्तियां गिर गई और महाकाल लोक को अन्य तरीके से नुकसान भी पहुंचा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।यह मामला शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है उक्त मामले में हुए भ्रष्टाचार की हाईकोर्ट के किसी वर्तमान जज से स्वतंत्र जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। राजधानी भोपाल के सचिवालय सतपुड़ा भवन में भीषण आग मैं महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज जलकर भस्म हो गए कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि यह आग लगी नहीं है बल्कि शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने के लिए जानबूझकर लगाई गई थी इस अग्निकांड की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषी अधिकारियों एवं राजनीतिक नेतृत्व को दंडित किया जाना चाहिए। मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे आम नागरिक परेशान है यह सीधे-सीधे संविधान में दिए गए मानव अधिकार का उल्लंघन है बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से होनी चाहिए प्रदेश में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार घोटाले एवं बढ़ती महंगाई रसोई गैस पेट्रोल डीजल के दामों पर भारी वृद्धि बेरोजगारी महिलाओं और अबोध बालिकाओ पर हो रहे अत्याचार आदि के विषय पर भी समय-समय पर उचित कार्रवाई होना चाहिए। इस दौरान नीमच जिले के प्रभारी नूरी खान पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल राजकुमार अहीर उमराव गुजर,राकेश अहिर, पूर्व विधायक डॉक्टर संपत जाजू बाबु सलीम जहित कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मोजूद रहे।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: