logo

वार्ड में व्याप्त समस्या निराकरण की मांग, दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

नीमच। बघाना के वार्ड क्रमांक 40 में सड़क,नाली,पानी मवेशियों की समस्या को लेकर वार्ड वासी खाते परेशान है जिसको लेकर मंगलवार को वार्ड वासी आम आदमी पार्टी के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए वार्ड में व्याप्त समस्या निराकरण की मांग करते हुए 7 दिवस का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है साथ ही वार्ड पार्षद पर भेदभाव के आरोप भी लगाए है।जिसको लेकर पार्टी के सदस्यों ने कलेक्टर प्रतिनिधि को एक ज्ञापन भी सौंपा है जिसमे बताया गया कि वार्ड क्रमांक 40 में कई समस्याएं व्याप्त है जिस पर नगर पालिका परिषद नीमच के वर्तमान पार्षद को अवगत कराया गया था परंतु पार्षद द्वारा यह कहा जाता है कि आप लोगों ने मुझे वोट थोड़े ही दिया,जो आपके क्षेत्र में काम करावें। इसलिए हमारे क्षेत्र में न ही सड़क सुधारी जा रही है नहीं नालियां साफ की जा रही और नहीं आवारा पशुओं को पकड़ा जाता है साथ ही पीने का पानी भी तीन दिन में एक बार सप्लाई किया जाता है जो पर्याप्त नहीं है। इसलिए वार्ड क्रमांक 40 में पेयजल संकट बना हुआ है।आवेदन में चेतावनी दी गई है कि  पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह भीतर स्पष्ट निर्देश जारी करने का कष्ट करें।अन्यथा एक सप्ताह उपरान्त अग्र आन्दोलन करनें के लिए बाध्द होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रसशम की होगी।

Top