नीमच। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा नीमच कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मंडल सेक्टर जिला व ब्लॉक एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक ली। साथ ही कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर सुझाव भी मांगे गए। कुलदीप इंदौरा ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि मंडल सेक्टर और बूथ मैं लगातार बैठकों का दौर चल रहा है 2023 के चुनाव आने वाले हैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 4 पर्यवेक्षक बनाए हैं जो आपके बीच आएंगे और लगातार बैठक आयोजित की जाएगी। चुनाव का यह महत्वपूर्ण समय है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह प्रदेश में निरंतर दौरे कर रहे हैं और मंडल बूथ व सेक्टर की बैठक निरंतर ली जा रही है आप लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन जिम्मेदारी से करें हमें ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं प्राथमिकता से लेनी है और उन्हीं मुद्दों पर चुनाव भी लड़ना है चुनाव का समय है आपसी मतभेद और गुटबाजी छोड़कर कांग्रेस जिसे भी अपना उम्मीदवार बनाएं उसे हमें जिताना है और कांग्रेस की सरकार बनानी है हमारा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है कांग्रेस कमजोर नहीं है आपसी मतभेद और गुटबाजी के कारण हम लोग पीछे हैं बूथ कमेटियां बने और घर घर जाकर कांग्रेस के लिए कार्य करें कांग्रेस जीतेगी तभी सरकार बनेगी पिछली बार जो गलतियां और कमियां रही है उन्हें हमें इस बार दूर करना है हम लोग नीमच मनासा और जावद की सभी सीटें जीतने वाले हैं कांग्रेस की सोच रही है की देश में भाईचारा रहे देश उन्नति करें देश में सभी मिलजुल कर रहे। आज हम संकल्प ले की हमें अपने बूथ को मजबूत करना है और प्रदेश कांग्रेस की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा कर कांग्रेस को सत्ता में लाना है। बैठक के बाद कांग्रेस सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने सभी कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की और उम्मीदवारों के बारे में सुझाव भी मांगे। इस दौरान कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर उमराव सिंह गुर्जर सत्यनारायण पाटीदार राकेश अहीर मधु बंसल स्नेह लता शर्मा बाबू सलीम बृजेश मित्तल बृजेश सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।