सिंगोली(निखिल रजनाती)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालयों को सुविधा संपन्न व उन्नत विद्यालयों में परिणित करने के लिए कई विद्यालयों का चयन किया गया है।इनमें से बेगूँ विधानसभा के भैंसरोडगढ़ मंडल के नगपुरा ग्राम में 2 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे।इस योजना में विद्यालय के चयन एवं प्रथम किश्त जारी करवाने पर भैंसरोड़गढ़ मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का आभार मानते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि पीएम श्री जैसी शिक्षा की गुणवत्ता सुधार योजना से हमारे शिक्षा का स्तर सुधरेगा एवं आने वाले समय में गाँव से निकलने वाला विद्यार्थी भी बगैर किसी कोचिंग संस्थान के सहयोग के उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।भैंसरोडगढ़ मंडल अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री योजना के अंतर्गत भैंसरोडगढ़ मंडल के नगपुरा ग्राम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद श्री चंद्र प्रकाश जोशी के प्रयासों से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में 2 करोड़ की लागत से विद्यालय भवन का निर्माण होगा जिसमें कई विकास कार्य भी होंगे।