सिंगोली(निखिल रजनाती)। प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में अपने अपने विधानसभा में टिकट के दावेदारों और अंदरूनी तौर पर हरी झंडी मिल चुके उम्मीदवारों ने प्रचार प्रसार करना चालू कर दिया है।इसी कड़ी में प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित नीमच जिले की जावद विधानसभा में भी यह दौर शुरू हो चुका है।बता दें कि इस विधानसभा में वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सकलेचा विगत 4 बार से विधायक हैं और वर्तमान में प्रदेश सरकार में मंत्री भी है किंतु यहाँ इस विधानसभा में सिंधिया समर्थक के रूप में भाजपा नेता समंदर पटेल जिनकी पहचान सिंधिया समर्थक के रूप में होती रही है और सिंधिया समर्थक की छवि के रूप में ही क्षेत्र में पहचाने जाते हैं।श्रीमंत सिंधिया कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए तब समंदर पटेल ने भी भाजपा का दामन सिंधिया समर्थक के रूप में ही थामा और वर्तमान में सिंधिया समर्थक के रूप में ही भाजपा में प्रदेश कार्यसमिति में शामिल हैं और वर्तमान में इस विधानसभा में सिंधिया समर्थक के रूप में ही राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़कर टिकट की दावेदारी करते हुए आने वाले समय में किस्मत आजमाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप सम्पूर्ण विधानसभा में जगह जगह जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगे वृक्षारोपण के पोस्टर में से सिंधिया समर्थक भाजपा नेता समंदर पटेल ने सिंधिया जी एवं भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को ही गायब कर दिया जिसकी पूरे सिंगोली क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है जबकि श्रीमंत समर्थक भी पोस्टर देखकर अवाक हैं वहीं कुछ लोगों को इस बात का संशय भी हो रहा है कि टिकट के चक्कर में कहीं फिर से पलटी न मार बैठे क्योंकि समंदर पटेल के पोस्टर में भाजपा के किसी भी नेता के फोटो को जगह नहीं मिली है।