logo

राहुल गांधी की सजा पर लगी रोक, कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के नेतृत्व में हुई आतिशबाजी

नीमच। मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा शुक्रवार को अल्प प्रवास पर नीमच जिले के दौरे पर रहे इस दौरान वे नीमच के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले और जावद ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा नया गांव जावद चौराहे पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का भव्य स्वागत भी किया गया।वही मानहानि केस में राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के नेतृत्व में स्थानिय कलेक्टोरेट चौराहे पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। इससे पहले पूर्व मंत्री वर्मा ने कांग्रेस नेता दिवंगत विष्णु चंद्रवंशी के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना भी व्यक्त की। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग चुनाव की रणनीति बनाने नीमच जिले के प्रवास पर इसी दौरान एक बड़ी खुशखबरी हमें मिली है हमारे नेता राहुल गांधी को गुजरात कोर्ट ने 2 साल की सजा दी थी उस सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए ऐसा फैसला दिया है जो नाजिर बनेगा एक व्यक्ति कुछ बोलता है वह लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करता है चुनी हुई संसद में जनता की आवाज को रखता है गुजरात कोर्ट ने सजा सुनाने में काफी जल्दी की थी परंतु हम नतमस्तक हैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आगे सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वर्तमान में लोकसभा सत्र चल रहा है राहुल गांधी सत्र में जाएं और जनता की आवाज उठाएं,न्याय पालिका के फैसले से हमे खुशी हैआज सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर यहां आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया है।

Top