logo

सिंगोली ब्लॉक के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में 40 परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन

सिंगोली(निखिल रजनाती)। समीपस्थ गांव थड़ोद में सिंगोली ब्लॉक का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के निष्ठावान व जमीनी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस अवसर पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष व जावद विधानसभा के नेता राजकुमार अहीर ने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बना हुआ है,इस बार आमजन भाजपा के लोकलुभावन वादों में नहीं आएंगे क्योंकि भाजपा ने पूर्व में जो वादे किए उसे पर खरे नहीं उतरे हैं।भाजपा के इस प्रशासन में आमजन की कोई सुनने वाला नहीं,चारों तरफ अराजकता,भ्रष्टाचार,महंगाई से आमजन का जीना दुश्वार हो गया है।किसानों को ना बीमा मिला है ना मुआवजा मिला है कांग्रेस की पूर्व कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्ज भी माफ किया वह बिना सर्वे मुआवजा भी दिया है।श्री  अहीर ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार फिर आपसे वचन दे रही है कि सरकार आने पर हर महिला के खाते में ₹1500 प्रतिमाह ₹ 500 में गैस सिलेंडर किसानों का कर्ज माफ पुरानी पेंशन योजना लागू 100 यूनिट बिजली माफ 200 यूनिट पर बिजलीबिल हाफ आदि कहीं जनहित जैसी योजनाएं कमलनाथ जी के वचन पत्र में है जो हर वर्ग व आमजन के लिए बनाया गया है।श्री अहीर ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में इस बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है।उक्त कार्यक्रम में सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष मनीष जैन ने कहा कि इस बार जावद में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है जो नेता धरातल पर काम कर रहा है हम उसे जीतने का भरसक प्रयास करेंगे और हर बुथ पर कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करके संगठन को मजबूत किया जाएगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री बनवारी जोशी,मंडलम अध्यक्ष राजेश भंडारी,पूर्व नगर अध्यक्ष जमील मेव सिंगोली,कदीरबख्श मंसूरी झांतला आदि ने भी अपने विचार रखते हुए बुथ व संगठन को मजबूत कर नामावली में नाम बढ़ाने व कटवाने पर जोर दिया। हर बूथ पर 20-20 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी इस गरिमामयी कार्यक्रम में कांग्रेस की रिति नीति व लोकप्रिय कांग्रेसी नेता राजकुमार अहीर की कार्यशैली वह ब्लॉक अध्यक्ष मनीष जैन की कड़ी मेहनत से प्रभावित होकर थडोद,धनगांव,हरिपुरा,टोकरा आदि गांवों के तकरीबन 40-50 परिवार कांग्रेस में शामिल हुए जिनका राजकुमार अहीर वह कांग्रेस के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस कार्यक्रम में मंडलम अध्यक्ष अशोक जैन धनगांव,ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश धाकड़,बसंतीलाल जैन,सेक्टर अध्यक्ष अशोक चौधरी थडोद,गोपाल धाकड़ फत्ताखेड़ी,हुसैन रफीक मंसूरी अथवा,सिंगोली नगर अध्यक्ष राजेश नागोरी,जाकिर मेव सिंगोली,हीरालाल ठरना,सुरेश जैन,मानक जैन,मानक धाकड़ झांतला,कैलाश धाकड़,धन्नालाल धाकड़ पिपरवा,बसंतीलाल,मनोहर पालीवाल,बाबूलाल जैन,नारायण सालवी,आजाद हुसैन,यूनुस  टेलर,शहजाद हुसैन थड़ोद,रामलाल गुर्जर पूर्व सरपंच बड़ी,शंभूलाल धाकड़ बोहडा,शांतिलाल धाकड़ बड़ावदा,संजय मेहता सिंगोली,रामलाल शर्मा धनगांव,सुगन चंद मेघवंशी धनगांव,जमुनालाल सेन,बाबूलाल राठौर,सद्दाम हुसैन अथवा,नरेश जैन सिंगोली,विष्णु धाकड़,सेक्टर अध्यक्ष लालगंज कैलाश धाकड़ लालगंज,नानालाल धाकड़,महावीर बाबेल कदवासा,मामराज धाकड़ बिल्कंडा,देवालाल धाकड़,मुकेश धाकड़ पूर्व जनपद सदस्य सलोदा,रमेश धाकड़ माहुपुरा मोलकी,नाथूलाल धाकड़,छितर धाकड़ परलाई,सुगनचंद मेघवंशी धनगांव,रामलाल राठौड़,सद्दाम हुसैन अरनिया,राजू धाकड़ देवीपुरा,प्रभु लाल गुर्जर खवाई,रमेश मेघवंशी,गोपाल राजपूत,रतन सोलंकी,पप्पू माली झांतला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश शर्मा झांतला ने किया एवं आभार अशोक चौधरी सेक्टर अध्यक्ष थड़ोद द्वारा व्यक्त किया गया।

Top