नीमच। वर्ष 2013 से निरंतर आम आदमी पार्टी का अवैध वसूली के खिलाफ संघर्ष जारी हैं और उसकी परिणिति में 2016 में डेढ़ साल तक अवैध चेक पोस्ट सभी तरह से बंद रहे और पहले लगाए जाने वाले होलोग्राम युक्त स्टीकर भी बंद कर दिए गए थे साथ ही जो अस्थाई चेक पोस्ट थे उन्हें 2016 में बंद करके अब एक बड़ी जीत 7 चेक पोस्ट और बंद करके हमें प्राप्त हुई है।यह बात आप पार्टी के लोक सभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने बताते हुवे कहा कि इस संघर्ष में नीमच की सामाजिक संस्थाओं ने भी जब हमारी गिरफ्तारी हुई थी हमारे समर्थन में ज्ञापन देकर हमें प्रोत्साहित किया था आज उसी का परिणाम है की चेक पोस्ट समय-समय बंद हो रहे हैं और जिस दिन इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट भी मध्य प्रदेश में बंद हो जाएंगे हमारी वास्तविक रूप से जीत होगी।नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश की सीमा पर बनी 47 चेक पोस्ट को बंद कर गुजरात माडल लागू करने का निर्णय लगभग एक सप्ताह पहले हुआ था।इसमें से सात अस्थायी चेक पोस्ट और छह चेकिंग पाइंट को बंद कर दिया गया है। 28 चेक पोस्ट के लिए परिवहन विभाग नोटिफिकेशन जारी कर एक माह में बंद करेगा।वहीं 19 इंटीग्रेटेड चेक पोस्टों को दिसंबर तक बंद किया जाएगा। प्रदेश में चल रहे परिवहन चेकपोस्ट पर वाहनों के सुगम आवागमन के लिए सात अस्थायी चेक पोस्ट (प्राणपुर, बिलौआ, नहर, समरसा,करहाल, रानीगंज तिगेला, राजना) और छह चेकिंग पाइंट बंद कर दिए गए हैं। यहां से गुजरने वाले कमर्शियल वाहनों को अब चेक पोस्ट पर नहीं रोका जा रहा है।इन वाहनों से होने वाली वसूली भी बंद कर दी गई अब वाहनों से अवैध वसूली रुकेगी।इससे वाहन स्वामियों को आवागमन में सुविधा होगी। चेक पोस्ट बंद होने से करोड़ों रुपये की अवैध वसूली रुकेगी और वाहनों को बेवजह रुकना नहीं पड़ेगा।आने वाले समय में प्रदेश में आधुनिक पीओएस मशीन से चालानी कार्रवाई होगी।इसमें चालान की राशि आनलाइन जमा होगी।इससे अवैध वसूली की शिकायत रुकेगी और कार्य में पारदर्शिता आएगी वाहनों के दस्तावेज पूरे रखने वाले वाहन स्वामियों को इससे फायदा होगा।नवीन अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में परिवहन की अधिकृत 40 चेक पोस्ट हैं। इसके अलावा सात अस्थायी चेक पोस्ट और छह चेकिंग पाइंट बना दिए गए थे। सभी चेक पोस्ट से
प्रतिदिन करीब 65 हजार वाहन गुजरते थे। प्रत्येक
वाहन से 500 से 3000 तक राशि वसूली जाती थी।अब सात अस्थायी चेक पोस्ट और छह चेकिंग पाइंट बंद कर दिए गए हैं।