logo

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पहुंचे नीमच, अलग अलग गुट द्वारा शक्ति प्रदर्शन के साथ किया गया स्वागत, कई बार बनी विवाद की स्थिती, जिला अध्यक्ष हटाओ कांग्रेस बचाओ के लगे नारे

नीमच। शनिवार को शहर के दशहरा मैदान स्थित टाउन हॉल सभागार में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी तथा विधायक कमलेश्वर पटेल कार्यकर्ताओं को संबोधित करने नीमच पहुंचे, श्री पटेल के साथ कांग्रेस जिला प्रभारी नूरी खान भी उपस्थित थी इस दौरान नीमच शहर सत्यनारायण पाटीदार उमराव सिंह गुर्जर राजकुमार अहीर बालकिशन धाकड़ भानु प्रताप राठौर सहित अन्य के समर्थकों द्वारा शक्ति प्रदर्शन करते हुए श्री पटेल का जगह-जगह स्वागत किया गया। लम्बे स्वागत के बाद पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल टाउन हॉल पहुंचे जहां स्वागत का दौर शुरू किया गया इस दौरान टाउन हॉल में जिला अध्यक्ष हटाओ कांग्रेस बचाओ के नारे भी लगे और स्वागत की बात को लेकर पूर्व शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बाबू सलीम नाराज हुए और मंच है उठ कर चल दिए जिन्हें स्थानीय नेताओं द्वारा मनाया गया। उक्त माहौल को देखते हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने तत्काल माइक संभाला और कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए कहा कि हम लोग सब एक हैं कांग्रेस एक परिवार है कांग्रेस जिसे भी टिकट देगी हम उसे जिताने का कार्य करें गुटबाजी हमें छोड़नी होगी। कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया द्वारा दिया गया वहीं नूरी खान ने भी अपना उद्बोधन दिया। नूरी खान ने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार जीती हुई सरकार नहीं है बल्कि खरीदी हुई सरकार है हम आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे भाजपा सरकार ने लाडली बहन योजना शुरू कर लाडली बहनों को खरीदने का कार्य किया है परंतु 1000 में लाडली बहन बिकने वाली नहीं है कांग्रेस आजादी के पूर्व से संघर्ष करती आ रही है और चंद्दीधारी लोग देशभक्ति का सबूत मांगते हैं लोकसभा में चोर को चोर कहने पर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई। यह भाजपा की बौखलाहट थी हम पुनः कांग्रेस की सरकार बनाएंगे और कांग्रेस की सरकार बनते ही 500 में गैस सिलेंडर 100 यूनिट बिजली मुफ्त 200 यूनिट हाफ और 1500 रुपए महिलाओं को दिए जाएंगे कांग्रेस को जिताने कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मेहनत करें बूथ कमेटी बनाएं और भाजपा द्वारा जोड़े गए फर्जी नाम को कटवाने का कार्य करें। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि हमारे प्रकोष्ठ और संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी को एकजुट करने की आवश्यकता है हमारे नेताओं एक जुट की परंपरा का निर्वहन किया है राहुल गांधी ने एक जूटता को लेकर पैदल यात्रा भी की है और यह यात्रा केवल सभी को एकजुट करने के लिए ही की गई थी हमारे नेता सच उजागर करते हैं तो उन पर झूठे मुकदमे लगा दिए जाते हैं और सदस्यता समाप्त कर दी जाती हैं भाजपा ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है भाजपा का कोई भी वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है भाजपा के शासनकाल में कई युवा आज भी बेरोजगार हैं और अच्छे दिन भी आज तक नहीं आए हैं नोटबंदी कर लोगों को परेशान किया गया है व आम नागरिकों को लाइन में खड़ा किया गया है आने वाले चुनाव में हमें एक जूटता का परिचय देना है और कांग्रेस जिसे भी उम्मीदवार बनाएं हमें उसे जितना है भाजपा ने संविधान का गला घोटकर लूट खसोट की सरकार बनाई है जितनी भी भर्तियां और कंपटीशन एग्जाम हुए हैं सब में भ्रष्टाचार हुआ है हमें ऐसी सरकार को हटाकर कांग्रेस की सरकार बनानी है कांग्रेस में वापसी के बाद भी नदारत रहे समंदर पटेल,कार्यक्रम में कई बार बनी विवाद की स्थिती बता दें कि आज नीमच में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने नीमच पहुचे थे उनके नीमच आगमन पर जिले भर के कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपने नेता का भव्य स्वागत कर शक्ति प्रदर्शन भी किया परंतु वर्तमान में भाजपा से निकलकर कांग्रेस में शामिल हुए समंदर पटेल पूरे आयोजन में नदारत रहे, इधर गोमा बाई रोड पर स्वागत के दौरान बालकिशन धाकड़ के नेतृत्व में उनके समर्थकों द्वारा समंदर पटेल बाहरी उम्मीदवार को लेकर प्रदर्शन भी देखने को मिला। वहीं टाउन हॉल आयोजीत कार्यक्रम में कई बार वाद विवाद की स्थिति भी देखने को मिली स्वागत सम्मान की बात को लेकर भी कई बार नेता नाराज हुए यही नहीं कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष हटाओ कांग्रेस बचाओ के नारे भी लगे। यह रहे उपस्थित  कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में टाउन हॉल में मंच पर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल कांग्रेस जिला प्रभारी नूरी खान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल पूर्व मंत्री नरेंद्र नाटक राजकुमार अहीर सत्यनारायण पाटीदार उमराव सिंह गुर्जर भानु प्रताप राठौर हरीश दुआ तरुण बाहेती मंगेश संघई मधु बंसल आशा साम्भर सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Top