logo

कमलनाथ के होर्डिंग से पटा शहर, टिकिट की चाह में आका को खुश करने जावद व नीमच के नेताओ ने शहर की सड़कें करदी कमलनाथ मय,

नीमच। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को टटोलने में लगे हुवे हैं। राजनीतिक हलचलों के मुताबिक माना जा रहा है 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियो के उम्मीदवारों के बीच एक बार फिर सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लाडली बहन योजना के तहत रक्षाबंधन का उपहार बहनों को देने के उद्देश्य से अब 1000 के बजाय 1250 रुपए लाडली बहनों को देने का ऐलान किया है वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी 2023 विधानसभा चुनाव से पूर्व महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए बड़ी महत्व पूर्ण योजनाओं की घोषणा की है।चुनाव से पूर्व नेताओं के दोरो की शुरुआत भी हो चुकी है जिसके तहत आगामी 1 सितंबर को कमलनाथ नीमच में एक विशाल आमसभा को सम्बोधित करने हेतु पहुच रहे हैं। कमलनाथ के आगमन से पूर्व टिकट की चाह में उनके चहेतों ने अपने आका को खुश करने के लिए शहर को कमलनाथ मय कर दिया है।बता दे की नीमच से टिकट की आस में जहां किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पति हरीश दुवा,तरुण बाहेती,लाइन में खड़े हे, तो वहीं दिग्विजय सिंह के भरोसे मंद पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल सहित अनिल चौरसिया जोर आजमाइश में पीछे नहीं है, इनके अलावा सक्रीय भूमिका में वरिष्ठ नेता नाथूसिंह राठौड़ के पुत्र भानुप्रताप सिंह राठौड़ भी सुर्खियों में है, वही जावद क्षेत्र से कमल नाथ के करीबी राजकुमार अहिर ओर पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार भी ताल ठोकने को आतुर हैं हाल ही में भाजपा छोड़ पुनः कांग्रेस का दामन थामने वाले समन्दर की लहरे जावद से टिकट के लिए हिचकोले खा रही है। बता दे कि कमलनाथ 1 सितम्बर 2023 नीमच हवाई पट्टी पर तकरीबन 11बजे उतरेंगे और फिर कमलनाथ भारी वाहनों के काफिले के साथ रोड शो के माध्यम से आम सभा स्थल दशहरा मैदान पहुंचेंगे जिसको देखते हुए महु रोड से लेकर सभा स्थल दशहरा मैदान तक टैगोर मार्ग को फ्लेक्स बैनरों से पटा दिया गया है जिससे ऐसा प्रतीत होता है की टिकिट की होड़ मची है और पूरा नीमच शहर कमलनाथमय कर दिया गया है।कमलनाथ के दौरे के तहत जहां नीमच और जावद के नेताओं ने फ्लेक्स बैनरों से पूरे शहर को सजा दिया है। वही कई पोस्टर बैनर तो कमलनाथ के आगमन से पूर्व ही फट गए हैं या जमीन पर गिर रहे हैं जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा भी बढ़ रहा है।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: