logo

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केन्द्रों का किया शुभारंभ, शहर में दिखाया गया लाइव प्रसारण, 800 से अधिक आवासहीनों को प्रदान किए भूमि के पट्टे, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ किया

नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ कर प्रदेश की 66 नगरपालिकाओं में शनिवार को स्थाई रसोई केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया और 38 हजार से अधिक आवासहीनों को आवास के लिए भूमि के पट्टे वितरित करने की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शहर के बस स्टैंड पर स्थित दीनदयाल रसोई केंद्र पर दिखाया गया. जिसके बाद भाजपा विधायक सहित जनप्रतिनिधियों का स्वागत हुआ और सांकेतिक तौर पर 20 से अधिक लोगों को पट्टे वितरित किए गए. विधायक दिलिप सिंह परिहार ने बताया कि दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत अब 10 रुपये के स्थान पर 5 रुपये की थाली उपलब्ध कराई जाएगी. गरीबों को पट्टे वितरित हुए है कल उन पर मकान बनवाने मे भी भाजपा की शिव राज सरकार मदद करेगी. प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार जन हितैषी योजनाए चला रही है जिनको हम आमजन तक पहुचाने का काम कर रहे है. कार्यक्रम के दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चोपड़ा मंडल अध्यक्ष योगेश जैन पार्षद वंदना खंडेलवाल पार्षद छाया जायसवाल पार्षद दारा सिंह यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Top